Local

तेंदुआईकला में उद्यमियों के लिए आवंटित प्लाट के मार्ग और नाली के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी कर जेब भर रहा ठेकेदार

अंबेडकर नगर | तहसील आलापुर क्षेत्र के तेंदुआइकला में जिला उद्योग द्वारा उद्यमियों के व्यवसाय हेतु प्लाट का आवंटन किया गया है जिसमें इन दिनों कार्यदायी संस्था का मार्ग व नाली निर्माण का कार्य चल रहा है | इस निर्माण कार्य में बेखौफ मानकों की अनदेखी हो रही है| इसे लेकर आमजन में आक्रोश व्याप्त है|

ज्ञात हो कि शासन द्वारा जिला स्तर पर जो सरकारी भूमि है उसे जिला उद्योग के माध्यम से उद्योगों की स्थापना के लिए जरूरतमंदों को प्लाट उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत है | इस के क्रम में इस जिले में भी प्लाटों के आवंटन किए गए हैं| तेंदुआईकला में कई बीघे भूमि अधिग्रहीत कर उद्यमियों के नाम प्लाट आवंटित किया गया | इधर इस भूमि में मार्गो व नालियों का निर्माण चल रहा है |

जानकारी के अनुसार लाखों के बजट से कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार बेखौफ होकर गुणवत्ता की अनदेखी कर रहा है | बताया जाता है कि मार्ग के निर्माण में मानक के अनुरूप गिट्टी का प्रयोग नहीं किया जा रहा है और नालियों के निर्माण में बेहद घटिया पीले ईंट लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस घटिया निर्माण कार्य को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है |

लोगों का कहना है कि लगता है इस घटिया निर्माण कार्य को कराने के लिए विभाग के अधिकारी ने कमीशन तय किया है इसीलिए इस तरफ किसी की नजर नहीं जा रही है, ठेकेदार से लेकर कार्यदायी संस्था और विभाग के अधिकारी सभी जेब भर रहे हैं |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!