Local

टाडा कोतवाली की महिला पुलिस कर्मियों ने गश्त के दौरान महिलाओं से बातचीत कर कराया सुरक्षा का एहसास 

  • टाडा कोतवाली की महिला पुलिस कर्मियों ने गश्त के दौरान महिलाओं से बातचीत कर कराया सुरक्षा का एहसास 

टाडा(अम्बेडकरनगर). उच्च अधिकारियों  के निर्देश पर टाडा कोतवाली की महिला पुलिस कर्मियों ने कस्बा, चौकघंटा , जुबेर चौराहा , बाजार आदि में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।  महिला कांस्टेबलों ने गश्त के दौरान विशेष रूप से महिलाओं से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही क्षेत्र में सक्रिय अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा।

महिला पुलिस ने कहा कि किसी भी यह गस्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए की जा रही है असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करें इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से पूछताछ की और सुरक्षा का उपाय दिलाते हुए कौन से कुशलक्षेम पूछी । इस दौरान अमृता, रजनी सिंह, वंदना तथा पूजा चौधरी आदि महिला कांस्टेबलों ने  गश्त के दौरान मौजूद रही।

उ रे लखनऊ मंडल में रेल माफियाओं के खिलाफ अंबेडकरनगर जिला महा मंत्री ने रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!