Local

टांडा : सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

टांडा(अंबेडकरनगर) टांडा में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधु बर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू रहे है कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य जगदेव सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि साधू वर्मा ने कहा कि बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापरक शिक्षा देने में सभी शिक्षक अपने-अपने स्तर से सहयोग करें। उन्होने  कहा कि समाज व देश की तरक्की का स्तंभ बेहतर शिक्षा है। शिक्षा पाने का अधिकार हर बच्चे का है। ऐसे में शिक्षकों को चाहिए वे न सिर्फ बच्चों को शिक्षित करें वरन रचनात्मक क्रिया कलापों से भी जोड़े। ऐसा होने पर ही बच्चों का सर्वांगीण विकास तय हो सकेगा।

विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू ने कहा कि शिक्षा ऐसी ज्योति है जिससे पूरा क्षेत्र अवलोकित होता है शिक्षा के साथ-साथ हममे संस्कार भी होना चाहिए तभी हम देश और समाज में आगे जा सकेंगे  विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने  अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य जगदेव सिंह ने की उन्होंने भी संस्कारयुक्त  शिक्षा पर जोर दिया। विद्यालय में हवन पूजन के के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में आनंद कुमार अग्रवाल, सुरेश बजाज, निरप्रसाद शर्मा, रामजीत विश्वकर्मा रमाकांत पांडे ,अर्जुन आचार्य ,शिव कुमार सिंह समेत विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका में मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!