Local

टांडा सपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तेज, बैकपुट पर आए अन्य दल

टांडा(अम्बेडकरनगर)।समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार अब पूरे दमखम के साथ दिखाई पड़ रहा है है राममूर्ति वर्मा के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एड़ी से चोटी तक जोर लगा दिये है धुआंधार जनसंपर्क से अन्य राजनीतिक पार्टियां अब धीरे-धीरे बैकफुट पर नजर आने लगी भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पूरी तरह पिछड़ी जा रही है भाजपा के मंडल अध्यक्ष दान बहादुर यादव के समाजवादी पार्टी में चले जाने से भाजपा का संगठनात्मक ढांचा चरमरा गया है।

टांडा की गलियों में समाजवादी पार्टी पूरी तरह हावी होती जा रही है पूर्व मंत्री राममूर्ति बर्मा ने विश्वास दिलाया कि बुनकरों का कोई उत्पीड़न नहीं होगा कोई पुलिस वाला वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान नहीं करेगा हाउस टैक्स के नाम पर कोई उत्पीड़न नहीं करेगा बिजली विभाग के कर्मचारी बुनकरों को परेशान नहीं करेंगे ।

राममूर्ति वर्मा के बातों को सुनकर बुनकरों ने उन्हे  हाथों-हाथ लिया और समाजवादी पार्टी को ही वोट देने की बात कही छज्जापुर में नुक्कड़ सभा के दौरान राममूर्ति वर्मा ने कहा कि कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है तो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है बाकी अन्य पार्टियां जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जन कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं चल रही थी जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है ।

उन्होंने कहा कि सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पहुंच गई है सपा सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी इस सरकार में आम आदमी परेशान है पूरे 5 साल में उत्तर प्रदेश का कोई विकास नहीं हुआ समाजवादी पेंशन शुरू की जाएगी इस दौरान सभा मैं भारी संख्या में बुनकर मजदूर मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!