Local

टांडा के सभासद जयप्रकाश ने पालिका की अवर अभियंता नीतू कुमारी के ऊपर बिना काम कराए भुगतान करने का लगायाआरोप

टांडा(अम्बेडकरनगर). नगर पालिका परिषद टांडा के सभासद जयप्रकाश यादव ने नगरपालिका की अवर अभियंता नीतू कुमारी के ऊपर बिना काम कराए भुगतान करने का आरोप लगाया है सभासद ने शासन से अवर अभियंता के विरुद्ध गबन / भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है.

मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में सभासद जयप्रकाश यादव ने बताया  नगर पालिका परिषद टाण्डा, जनपद-अम्बेडकरनगर में अवर अभियंता (सिविल) श्रीमती नीतू कुमारी द्वारा शासन द्वारा प्राप्त धन का मोटा कमीशन लेकर बिना कार्य किये ही भुगतान कर लिया गया है बताया कि  वार्ड संख्या-14 मो०- हयातगंज उत्तरी में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बने सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में रिटर्निग वाल, यूरिनल लाइट की वायरिंग आदि कार्य कराये बिना ही साठ-गांठ कर फर्जी बिल तैयार किया गया है.

जिसमें लगभग 15 लाख रूपये का गबन किया गया है, जिसकी जांच किया जाना अवश्यक है वार्ड संख्या-14 मो०-हयातगंज उत्तरी हनुमानगढ़ी में नाले के अंतिम छोर पर 3000 की जाली लगाकर बिना चैमबर व नाला टैपिंग का निर्माण कार्य करवाये बिना कार्य के फर्जी बिल तैयार कर भुगतान करवाया गया, स्थल का छायाचित्र संलग्न है, जिसके अनुसार स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ है। वार्ड नं0-01 मो०- नेहरूनगर अशोक की दुकान के पास नाले के अंतिम छोर पर चैम्बर व नाला टैपिंग का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।

मात्र 3000 की जाली लगाकर लाखों रूपये का फर्जी बिल तैयार कर भुगतान करवाया गया. यह भी बताया कि शासन द्वारा भेजे गये धनराशि का टाण्डा नगर पालिका परिषद में लूट मची हुई है, इनको शासन का कोई डर नहीं है। सरकारी धन का गबन व भ्रष्टचार फर्जी बिल तैयार कर किया गया है, जिसकी जांच कमेटी बनाकर कार्यवाही करने की कृपा करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!