जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थाने में फरियादियों की सुनी फरियाद
टांडा(अम्बेडकरनगर) टांडा कोतवाली में थाना दिवस आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थाने में फरियादियों की फरियाद सुनी। अधिकारियों द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अवश्य निर्देश दिया।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कहाकि भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध एन्टी भू-माफिया एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए कठोरतम कार्रवाई की जाय। गरीबो के पट्टे आदि की भूमि पर बार-बार कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई करें। उन्होने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हल्का सिपाही आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास रखे। साथ ही टीम बनाकर प्राप्त शिकायतो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करें।
डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतो का निर्धारित समय में निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एवं सिपाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने थाने में अपराध रजिस्टर एवं असलहा रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अपराधियो के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा अपराधिक छवि वालों को चिन्हित करते हुए असलहा लाईसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया।