जिलाधिकारी मऊ ने गरीबों को कंबल वितरण किया
नदीम अहमद विशेष संवाददाता हिन्दमोर्चा न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
मऊ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मऊ के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी अरुण कुमार शनिवार की सायं अचानक कंबल लेकर मऊ रेलवे स्टेशन,मऊ रोडवेज बस डिपो एवं डीसीएसके पीजी कॉलेज के सामने फुटपाथ पर निवास करने वाले गरीबों के बीच पहुंचे और यहां गरीब लोगों को ठंड के मौसम में गरीबों को प्रदान किया।
शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट के सभागार में चुनाव के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे उसी वक्त रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र इंजीनियर हरिद्वार राय रामाकांत पांडे प्रदीप सिंह अजीत सिंह कंबल लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे जिला अधिकारी अरुण कुमार ने रेलवे स्टेशन पर सोए गरीबों को कंबल प्रदान किया वही सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित कियाl
कि रेलवे स्टेशन के सामने यात्रियों की सुविधा के लिए अलाव तत्काल जलाया जाए तदोपरांत जिलाधिकारी अरुण कुमार के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जीवन कुमार, क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा सदर सूचना अधिकारी धनपाल अमरजीत कुमार मऊ बस डिपो पर पहुंचे और यहां पर भी गरीबों को कमल प्रदान किया ठंड में बसों के आने का इंतजार कर रहे राहगीरों को जिलाधिकारी ने राहत पहुंचा या जिसकी गरीबों ने भूरी भूरी प्रशंसा की साथी प्रशासनिक अधिकारियों और रेड का सोसाइटी को आशीर्वाद स्वरुप अपने आशीर्वचन दिए।
इसके अलावा डीसीएसके पीजी कॉलेज के सामने फुटपाथ पर निवास करने वाले गरीबों को भी सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने कंबल प्रदान किया।
इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को हर हाल में राहत पहुंचाई जाएगा गरीबों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं इसके अलावा रैन बसेरा में बिस्तर भी रखे गए हैंl
ताकि कोई भी व्यक्ति यदि कहीं से आए और जाए तो उसके लिए ठहरने का इंतजाम मुकम्मल रहे जिलाधिकारी रोडवेज बस डिपो में रैन बसेरा देखकर प्रसन्न हुए और कहा कि यहां की व्यवस्था मुकम्मल है किसी भी तरह की राखियों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए अलाव का भी परीक्षण किया।
सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार और क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि निरंतर गरीबों के हित में कार्य किए जा रहे हैं ठंड के मौसम में किसी भी गरीब को वस्त्र के बिना नहीं देखा जा सकता उनके लिए हर स्तर पर कंबल आदि वस्त्र के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र कुमार ने भी कहा कि संगठन की ओर से सदैव राहत कार्य पहुंचाए जाते रहे हैं ठंड के मौसम में कंबल आदि वितरित किए जाते हैं जबकि करो ना के वातावरण में मास्क और सेनीटाइजर भी वितरित किए गए हैं वही गरीबों को अनाज भी प्रदान किया जा चुका है आपदा के समय रेड क्रॉस सोसाइटी सदैव अपने दायित्व का निर्वहन करती है।