जितने बड़े भाजपा के नेता, उत्तना बड़ा बोलते हैं झूठ, अखिलेश ने योगी मोदी पर साधा निशाना!
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल!
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निचलौल में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि इस बार महराजगंज की जनता भाजपा से उबकर सपा की सरकार बनाना चाहती है। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता इस बार गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। गर्मी निकालने की बात करने वाले अब तक पड़े चार चरणों वोट में ठंडे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार नोटबंदी करके भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करती थी, लेकिन जनता बताए कि कौन सा भ्रष्टाचार खत्म हुआ है? वहीं जीएसटी लगाकर भाजपा ने व्यापार व कारोबार की उन्नति का सपना दिखाया था, कौन सा कारोबार यूपी में बढ़ा है? यह सभी को मालूम है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को आश्वासन दिया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज से सैर कर सकेंगे। जब इन्होंने हवाई जहाज, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन व रेलगाड़ी ही बेचना शुरू कर दिया तो जनता कैसे सफर कर सकेगी?
बंदरगाह व पानी के जहाज जब बिकने शुरू हो गए तो दूसरे देशों से व्यापार व तरक्की की बात कैसे गले उतरेगी? उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जितने बड़े हैं, वे उतना ही बड़ा झूठ बोल रहे हैं। इन लोगों ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था और खाद की बोरियों का दाम बढ़ाकर हर बोरी में से 5 किग्रा खाद निकाल लिया
सैंया भए कोतवालः दलबदल के बाद भी विधायक की विधायकी बरकरार,
पूर्व सीएम ने कहा कि जनता इस बार नहीं चेतेगी और भाजपा की सरकार दूसरी बार आई तो खाद की बोरी का दाम दोगुना होगा और 50 किग्रा की बोरी में से 10 किग्रा खाद गायब मिलेगी। डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की महंगाई की बात ही छोड़ दीजिए। सरकार व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को लैपटॉप देने का वादा किया गया था और खुद लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते हैं।
आज के समय में जो कंप्यूटर व मोबाइल से काम करना नहीं जानता है, वह देश की तरक्की कैसे कर सकेगा? सपा मुखिया ने कहा कि सपा की सरकार बनती है तो प्रदेश में 11 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में नौकरी, शिक्षामित्रों का समायोजन, बीएड व टेट तथा बीपीएड वालों को नौकरी तथा अनुदेशकों को नियमित किया जायेगा!
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!