Local

गरूण वाहिनी अभियान के तहत पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

टांडा( अम्बेडकरनगर ) गरूण वाहिनी अभियान के तहत पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों का जांच किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को टांडा कोतवाली केएस एस आई उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में छज्जापुर, चौक,हयातगंज जुबेरचौराहा,सकरावल,द आदि स्थानों पर पर गरुड़ वाहिनी चेकिंग अभियान  चलाया।

इस दौरान गली-गुच्ची से भाग रहे संदिग्धों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ रहे थे और चौराहे से गुजरने वाले लोगों की जांच करने के साथ वाहनों को भी खंगाला गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के वाहनों के कागजात ,ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट वालों के चालान काटा गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

इस दौरान करीब सैकड़ों गाड़ी की तलाशी लिया गया। गरुड़ वाहिनी चेकिंग चप्पे-चप्पे पर लगने से संदिग्धों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। एस एस आई उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि 6 गाडिय़ों का चलान किया गया टीम में सर्
, कांस्टेबल बृजेश कुमार,एजाज अहमद रबिकुमार कंपनी कमांडेंट सैयद शहंशाह हुसैन रामप्रवेश यादव आदि प्रमुख रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!