Local

क्रिटिकल गैप योजना के अंतर्गत लगाएं गए आरो प्लांट से भ्रष्टाचार की बू!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!

  • 2019-20 में लगाया गया प्लांट बना हाथी का दांत!
  • जनपद मुख्यालय के ब्लॉक परिसर में लगा है आरो प्लांट!
  • प्लांट देखने में लगता है हुआ है सरकारी धन का दुरुपयोग!

महराजगंज/ सरकारी योजनाओं में आए दिन भ्रष्टाचार की खबरें तो आती हैं लेकिन कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं जिनका लाभ कभी जनता को मिला ही नहीं. सरकारी योजनाओं में धन के बंदरबांट की बात तो आम है लेकिन उस योजना से लोगों के लाभान्वित ना होने पर भी धन का उपयोग कर लेना चिंता का विषय है! महराजगंज जनपद के ब्लॉक परिसर में लगा वाटर एटीएम इस बात की गवाही देता है कि इसको लगाने वाली संस्था और व्यवस्थाओं को देखने वाले लोगों द्वारा इस योजना को कैसे नुकसान पहुंचाया गया है!

ब्लॉक मुख्यालय जिसके उपर कई ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी होती है, और वह ग्राम सभाओं में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं, जब उनके परिसर में ही लगे वाटर एटीएम से भ्रष्टाचार की बू आती हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे अधिकारियों के प्रश्रय में क्षेत्र का किस तरह से विकास हो सकता है! जहां ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी, DPRO, जैसे अनेक सरकारी अधिकारी और जिम्मेदार बैठते हैं वहां सरकारी योजना के तहत लगे वाटर एटीएम का कुछ ही समय में बेकार पड़ जाना चिंता का विषय है!

मिल रही जानकारी के अनुसार जिस योजना के तहत इस वाटर एटीएम को लगाया गया है, और जहां जहां इस योजना के तहत यह वाटर एटीएम लगा है वहां कुछ इसी तरह का नजारा है! जहां एक घर में एक वाटर प्लांट लगाने में 30 से ₹40 हजार खर्च होते हैं, वही इस तरह के वाटर एटीएम का बजट दो से ढाई लाख बताया जा रहा है! जानकारों की माने तो इस योजना के तहत लगाए गए वाटर एटीएम में मानक को दरकिनार करते हुए कार्य किए गए हैं!

देखना यह होगा की इस चिलचिलाती हुई गर्मी में सरकारी अधिकारियों का ध्यान कब जाता है, और यह वाटर एटीएम कब सुचारू रूप से संचालित हो पाता है! क्या कार्यदाई संस्था और जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही भी होगी यह देखने लायक होगा! फिलहाल वहां उपस्थित जनता और रोज ब्लॉक परिसर में पहुंचने वाले लोग यह उम्मीद करेंगे की गर्मी के इस मौसम में यह वाटर एटीएम लोगों की प्यास बुझा सके!

हिन्दमोर्चा विशेष संवाददाता महराजगंज, अभिनीत तिवारी की रिपोर्ट !

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!