उ रे लखनऊ मंडल में रेल माफियाओं के खिलाफ अंबेडकरनगर जिला महा मंत्री ने रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
लखनऊ/ उत्तर रेलवे आलमबाग डीजल शेड प्रकरण में बर्खास्त पांचों रेल कर्मियों के पैरवी करने वाले नेताओं की पोल खुलना शुरू हो गई है और इन नेताओं को इन घोटाले बाजों द्बारा प्रतिमाह मंशानुरुप धन मुहैया कराया जाता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को लिखे एक शिकायती पत्र में अंबेडकर नगर जिले के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री बाबा राम शब्द यादव एडवोकेट ने आरोप लगाया कि लखनऊ उत्तर रेलवे मंडल में लगभग चार दर्जन माफिया रेलवे कर्मचारी यूनियन में हैं जो घर बैठे वेतन ले रहे हैं।
संबंधित कार्मिक अधिकारी एवं बाबू घर बैठे वेतन पेमेंट करवाते हैं माफिया रेलवे कर्मचारी रेलवे की अवैध जमीन और सरकारी मकानों पर अवैध कब्जा करके किराए पर चला रहे हैं , जिनमें कार्मिक विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियरिंग विभाग प्रमुख रूप से शामिल बताया जाता है। अभी लगभग एक हफ्ता पहले यह उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक चर्चित यूनियन का नेता जिसे माफिया कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा।
आलमबाग डीजल शेड लोको आलमबाग में जाकर सीनियर डीएमई के साथ इस बात को लेकर अभद्रता किया कि उक्त नेता के डीजल चोरी में लिप्त पांच गुर्गे जो जेल की हवा खा चुके हैं। उनको डियूटी नहीं दिया जिनमें नेताजी खुलेआम कहें कि आप डियूटी दीजिए मैं इनको उसी पोस्ट पर 6 महीने में नियुक्ति करवा दूंगा।
बाबा राम शब्द यादव एडवोकेट महामंत्री भाजपा अंबेडकरनगर ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से मांग किया है कि इस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की काफी किरकिरी हो रही है जबकि 2024 में लोकसभा चुनाव नजदीक है ।
उन्होंने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से मांग किया कि जिस प्रकार से हमारे योगी जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बुलडोजर अभियान चलवा रहे हैं और बड़े बड़े माफिया और शातिर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। उसी प्रकार केंद्र सरकार एक बुलडोजर अभियान लखनऊ मंडल में रेल माफियाओं के खिलाफ चलवाए और इन नेताओं की अकूत संपत्ति एवं अवैध कब्जा की सरकार जब्ती करण की कार्यवाही करे।