आर्यकुल कालेज आफ फार्मेसी एंड रिसर्च में मनाया गया होली महोत्सव
आर्यकुल कालेज आफ फार्मेसी एंड रिसर्च में मनाया गया होली महोत्सव
आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च सीतापुर में मनाया गया होली महोत्सव । बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी। होली एक भाईचारे का प्रतीक त्योहार है ये हमे एकता का पाठ सिखाता । बच्चो ने रंग लगा का एकता का प्रीतिक दिया। कॉलेज में मैनेजिंग डायरेक्टर डा। सशक्त सिंह , डिप्टी डायरेक्टर प्रो आदित्य सिंह , विभागाध्यक्ष डा अब्दुल रब खान , ऋषभ शुक्ल, मोनिका वर्मा, शशि प्रभा, जूही तिवारी, अबरार अली, सूरज कुमार यादव आदि बच्चो को शुभकामनाए दी और सुरक्षित होली खेलने को कहा।
एलईडी लाइटों की नहीं करवाई गई मरम्मत आला अधिकारी मौन
कमलापुर/ सीतापुर के ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत नेवादा में लगभग 4 वर्ष पूर्व प्रधान नेवादा शिवकुमार सिंह द्वारा गांव के गलियो को रोसन करने के लिए गलियों में लगे सभी विद्युत पोलो पर एल ई डी लाइटे लगवाई गई थी जिससे रात में सभी ग्रामवासियों को आने जाने में काफी सुविधा हो रही थी
विगत लगभग एक वर्ष से विद्युत पोलो पर लगी लगभग सभी एल ई डी लाइटे खराब पढ़ी है जिससे लाइट होने पर भी गांव की गलियों में अंधेरा पसरा रहता है और गांव के लोगों को रात में आवा गमन मे दिक्कत होती है इसके लिए ग्राम वासियों ने खण्डविकाश कार्यालय कसमण्डा में भी सिकायत की लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी ग्रामवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो सका!