अम्बेडकरनगर : तालाब पाटकर हो रहा अवैध निर्माण, #-आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर ?
अम्बेडकरनगर : तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड जहाँगीरगंज की ग्रामपंचायत कल्यानपुर में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामसभा में स्थित सार्वजनिक भूमि एवं तालाबों पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। शासन की मंशा के विपरीत तालाब को पाटकर उसमें नवनिर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की प्रशासन की उदासीनता से तालाब का अस्तित्व खतरे में है तो ऐसे में योगी बाबा का बुलडोजर क्या ग्राम पंचायत कल्यानपुर में चलेगा ? यह सवाल बना हुआ है.
ज्ञातव्य हो कि शासन की मंशानुसार जिले के प्रत्येक ग्राम सभा में दो तालाबों का सौंदर्यीकरण कर जल संरक्षण करना है जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी से खण्ड विकास अधिकारी तक को अवैध कब्जे किये गए। तालाबों को चिन्हित कर उसे खाली करना है तो ग्रामीणों की आस जग गयी है कि देर से ही सही बाबा का बुलडोजर चलेगा और तालाब अपने वास्तविक अस्तित्व को प्राप्त करेगा ।
ग्रामसभा के तालाबों घुरगड्ढो,सार्वजनिक भूमि एवं कुम्हारी कला के लिए सुरक्षित भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों एवं अवैध निर्माणों को देख ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है ।ग्रामसभा में स्थित इशहाकपुर में तालाब संख्या 99 पर मिट्टी पाटकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षित रहने वाले तालाब का अस्तित्व ही खत्म करने पर उतारू अवैध कब्जेदारों ने यही हाल इशहाक पुर में स्थित खलिहान घूर गड्ढ़े एवं कुम्हारी कला के लिए सुरक्षित भूमि पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा व निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ग्रामसभा के ग्राम कल्यानपुर में तालाब संख्या 116 पर भी मिट्टी पाटकर तालाब को अस्तित्व विहीन करने का प्रयास किया जा रहा है और तालाब के कुछ हिस्से पर अवैध निर्माण भी किये जा चुके हैं। सार्वजनिक भूमि गाटा संख्या 111 की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण किया जा रहा है औऱ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के साथ शासन की मंशा को ठेंगा दिखाया जा रहा है । ग्रामपंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों शशांकमणि गोंड़,गुरुदीप, श्रीमती रीता, श्रीमती प्रमिला, रामधारी, शैलेन्द्र कुमार,श्रीमती पूनम ,कमलेश कन्नौजिया, श्रीमती सुनील, एवं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है.