Video : रेलवे के दोहरीकरण प्लेटफार्म विस्तार के कारण डीएवी इंटर कॉलेज ढाला किया जा सकता है बंद
हिन्दमोर्चा न्यूज़ बलिया ब्यूरो रिपोर्ट
-
रेलवे के दोहरीकरण प्लेटफार्म विस्तार के कारण डीएवी इंटर कॉलेज ढाला किया जा सकता है बंद
बलिया बेल्थरा रोड : रेलवे के दोहरीकरण का कार्य औडीहार भटनी के बीच तेजी से चल रहा है जिसमें बेल्थरा रोड स्टेशन पर प्लेटफार्म 3 व 4 का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है इन सभी कार्यों को देखते हुए रेलवे के इंजीनियर तन्मय सामंत ने यह जानकारी दी की निकट भविष्य में जनता व रेलवे अधिकारियों के आपसी सहमति से डीएवी इंटर कॉलेज ढाला बंद किया जा सकता हैl
आपको बता दें कि बेल्थरा रोड स्टेशन वाराणसी गोरखपुर के बीच का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है यह 3 जिलों के बॉर्डर पर स्थित है जिससे जो भी ट्रेनें रूकती है उन ट्रेनों के टिकट काफी मात्रा में बिकते हैं यात्रियों की तादाद भी अधिक से अधिक देखी जाती है रेलवे ने स्टेशन को मॉडल श्रेणी स्टेशन में रखा है मॉडल स्टेशन का और विस्तार करते हुए यहां माल गोदाम रेलवे यार्ड आदि के लिए स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है आने वाले भविष्य में बेल्थरा रोड स्टेशन और भी विकसित स्टेशनों के श्रेणी में आपको देखने को मिलेगा इंजीनियर ने विस्तार पूर्ण बताया कि 2024 तक पूरा करने का टार्गेट है।
Video : बसपा प्रत्याशी किछौछा की चेयर पर्सन शबाना खातून के समर्थन में बसपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक