Video : निमार्णाधीन सी सी सड़क की गुडवक्ता जांच करने टांडा पहुंचे अपर जिलाधिकारी, हुये संतुष्ट
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2022/01/Abn-04.jpg)
टाडा (अम्बेडकरनगर)नगर पालिका परिषद टांडा अंतर्गत छोटी बाजार से सकरावल तक निमार्णाधीन सी सी सड़क की गुडवक्ता की जांच करने अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया टांडा पहुंचे जाच मे सब कुछ ठीक ठाक मिलने पर उन्होंने संतोष प्रकट किया।
गौरतलब हैं कि अधिशाषी अधिकारी डा.आर पी श्रीवास्तव ने जब से टांडा नगर पालिका का चार्ज सम्भाला है तब से टाडा के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित दिखे, जेई द्वारा सपोट न किये जाने के बाद भी जद्दोजहत करते हुए भी सडको के निर्माण कार्य में भी मानक व गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया उन्होंने कई प्रोजेक्ट टांडा के विकास के लिए तैयार कर लिया है जो आने वाले दिनों में दिखाई भी पड़ेगा ,काफी दिनों से सभासदों से स्थानांतरित अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह से काफी टकराव हुआ और टांडा के विकास का पहिया पूरी तरह थम सा गया था लेकिन वर्तमान अधिशासी अधिकारी डॉआरपी श्रीवास्तव ने सभासदो व ठेकेदारों से सामंजस्य बैठाकर टांडा नगर के विकास को गति प्रदान की.
जिससे टाडा नगर का तेजी से विकास होना शुरु हो गया,अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक वे टांडा में हैं टांडा के विकास से कोई समझौता नहीं करेंगे,टांडा को आदर्श नगर पालिका बनाएंगे ।अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने सकरावल सीसी सड़क की जांच में सब कुछ सही मिलने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डा.आर.पी.श्रीवास्तव की पीठ थपथपाई है।