Local

Video News : ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में नारी शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन

👉कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह रहे
👉मीना मंच की 5 छात्राओं को मुख्यअतिथि ने किया सम्मानित
👉मुख्यअतिथि कार्यक्रम को देख खुशी जाहिर करते हुए बीईओ को सराहा

अंबेडकर नगर- ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर के प्रांगण में नारी शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कमल प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी विक्रम प्रताप सिंह ने ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

यूपीएस जलालपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुतीकरण की गई। के उपरांत मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं मंचासीनों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और फिर एसआरजी श्वेता सिंह ने मुख्य अतिथि, किरण चौधरी ने विशिष्ट अतिथि रेखा चौधरी ने बीईओ को एवं समस्त एआरपी उमेश यादव, मित्रसेन वर्मा, दिनेश वर्मा, निशांत अहमद, मोहम्मद कासिम, रामजीत आदि लोगों ने भी शिक्षक नेतृत्वकर्ता राजेश यादव मंचासीन सभी को माला एवं बैच लगाकर स्वागत किया।

बीईओ ने स्वागत उद्बोधन करते हुए ने कहा नारी सशक्तिकरण की जरूरत नहीं है बल्कि नारी को अपने शक्ति को पहचानने की जरूरत है। बड़े ही सुंदर ढंग से चंद लाइनों में “मसि कागज छूयो नहीं, कलम गही नहीं हाथ” और कालांतर की तरफ आकर्षित करते हुए हनुमान जी की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक महिला जो अनपढ़ है कभी कागज कलम छुआ नहीं, फिर भी वह अपने परिवार को सजाकर रखती है और सुचारू रूप से चलाती है और घर परिवार में अपना संपूर्ण योगदान देती है जबकि पढ़ी-लिखी नहीं है स्कूल का मुंह नहीं देखा, कहने का मतलब है कि नारी अगर अपने शक्ति को पहचान ले तो आज इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि नारी शिक्षा चौपाल का यह कार्यक्रम देखकर आज मन बहुत प्रफुल्लित हो गया बीईओ के बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जलालपुर ब्लॉक सभी क्षेत्रों में अग्रसर रहता है जोकि सराहनीय है। कहा आज हम यहां बात कर रहे हैं (जेण्डर एक्टिविटी) समानता की नहीं बल्कि समता की बात कर रहे हैं आज की 21 वीं सदी हाईटेक सदी मानी जाती है के बावजूद अभी भी हमें नारी लैंगिक समता की बात करनी पड़ रही है जो यह ज्ञात कराता है कि हमने अभी पीछे बहुत कुछ खोया है जिसे प्राप्त करना बाकी है।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के महत्व और गुणवत्ता एवं नारी शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए एसआरजी श्वेता सिंह की टोली के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक नाटक की प्रस्तुति करण किया गया। जो उपस्थित लोगों के दिलों को छू गया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज गया। प्रत्येक विद्यालयों में नारी शिक्षा शक्ति के तहत मीना मंच का कार्यक्रम किया जाता है मीना मंच का नेतृत्व कर रही श्वेता सिंह की टीम से बेहतर प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं में प्रथम स्थान पर काजल यूपीएस बड़ागांव (पावर ऐंजल) से सम्मानित किया गयाl

जबकि वही मनीषा यूपीएस जलालपुर, अंजलि यूपीएस बड़ेपुर, गरिमा यूपीएस महेशपुर और स्वीटी विश्वकर्मा कम्पोजिट विद्यालय नगपुर को मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं बोईओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान (स.अ.)सर्वेश कुमार गुप्ता, हरिश्चंद्र, सत्य प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, राजनाथ सिंह यादव, राम सिंह अरुण कुमार,संजय सिंह, गीता पांडे, संगीता यादव, संगीता सिंह, खुशबू वर्मा, अन्नु वर्मा के अलावा भारी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!