Video News : बीईओ केपी सिंह के नेतृत्व में मान्यता विहीन स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया
👉बिना मान्यता के स्कूल पुणे संचालित करने पर दी गई कड़ी चेतावनी
👉मान्यता विहीन स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों का बेसिक स्कूलों में कराया गया नामांकन
शिक्षा जगत को हथियार बनाने वाले शिक्षा माफियाओं पर चला खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह का हंटर।
अंबेडकर नगर। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत अमान्य (बिना मान्यता प्राप्त) स्कूलों को बंद कराने की मुहिम वर्तमान समय में जनपद में ताबड़तोड़ तरीके से किया जा रहा है जिससे बच्चों का भविष्य गर्त में ना जाए और इन शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लग सके। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व बेसिक स्कूलों को पूर्ण रूप से वजूद में लाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग पूरी तरह से तत्पर नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक विभाग को आधारशिला का रूप देते हुए सर्वोपरि बनाने की जद्दोजहद में हर संभव कदम उठा रही है। इसी कड़ी में शिक्षा क्षेत्र जलालपुर अंतर्गत चल रहे तीन अमान्य विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह के नेतृत्व में तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी रामपुर चाडीडीहा,गैलेक्सी चिल्ड्रन एकेडमी बसिया ,जीoडीo स्मारक पब्लिक स्कूल ताहापुर मालीपुर को नियम विरुद्ध बिना मान्यता के संचालित हो रहे इन विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया और विद्यालय संचालक को नोटिस देते हुए सख्त हिदायत और निर्देश दिया गया कि यदि इन विद्यालयों को बिना मान्यता के पुनः संचालित किया गया तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अर्थदंड अथवा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी रामपुर चाडीडीहा को बंद कराते हुए कक्षा 1 से 5 तक के कुल 20 बच्चों का नामांकन उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर चाडीडीहा व कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाऊकुआं में कराए जाने का निर्देश दिया गया व गैलेक्सी चिल्ड्रन एकेडमी बसिया को बंद कराते हुए कक्षा 1 से 5 तक के 48 बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय बसिया में 33 बच्चों को प्राथमिक विद्यालय नूरपुर खुर्द में 15 और 19 छात्रों का उच्च प्राथमिक विद्यालय करमिसिरपुर वह कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बसिया में प्रवेश कराया गया।
जीडी स्मारक पब्लिक स्कूल शाहपुर मालीपुर में नामांकित कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के अमान्य कक्षाओं के 20 बच्चों का नामांकन उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोई में कराया गया।
बताते चलें कि बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे इन तीनों विद्यालयों के छात्रों को निकट के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित कराने की अपील की। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के साथ एआरपी मित्रसेन वर्मा ,राजेश कुमार वर्मा ,सत्य प्रकाश गुप्ता एवं नोडल संकुल शिक्षक निशात अहमद, बागीश दत्त वर्मा तथा मंसाराम यादव मौजूद रहे।