Local

Video News : धूमधाम से मनाया गया टांडा में गणतंत्र दिवस का पर्व

टांडा(अम्बेडकरनगर)। टांडा में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दौरान लोगों ने देश की एकता अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया गया । दानिश बनारसी द्वारा महिला अस्पताल हयात गंज के बगल में झंडारोहण किया गया इस दौरान राष्ट्रधुन जनगण मंगल दायक जय हे गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी ।

दानिश बनारसी ने कहा कि हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था या संविधान लगभग 3 साल में बनकर तैयार हुआ था इसी दिन पूर्ण स्वराज की घोषणा भी की गई थी झंडारोहण के पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान फाइनल मैच मीरानपुर और हयात गंज की टीमों के बीच हुआ जिसमें 29 रन से मीरानपुरा मोहल्ले की टीम ने जीत हासिल की ।इस दौरान कार्यक्रम में रिजवान अंसारी ,नौशाद गुलाम अब्बास, साकिब सुल्तान, कामरान, सागर आजाद ,सुरेंद्र कुमार यादव ,आजाद टेलर,अंजुम नक्स बंदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Read also : बुलंदशहर में वोट मांगने गए BJP विधायक को ग्रामीणों ने भगाया, प्रत्याशी को देखते ही लगाए मुर्दाबाद के नारे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!