Local

Video News : गौहर अली शाह चिश्ती की प्राचीन दरगाह पर चार दिवसीय 127 वां वार्षिक उर्स शुरू

टांडा(अम्बेडकरनगर) बुनकर नगरी टाण्डा के कश्मिरिया चौराहा पर स्थित हज़रत सैय्यद ख़्वाजा दाता गौहर अली शाह चिश्ती की प्राचीन दरगाह तकिया पर चार दिवसीय 127 वां वार्षिक उर्स पूरी शान-व-शौकत के साथ सोमवार से शुरू होगा।

कार्यक्रम के प्रथम दिन 31 जनवरी को  बाद नमाज अस्र संदल शरीफ ,बाद नमाज मगरिब कुल शरीफ, बाद नमाज ईशा महफिले समा एक फरवरी को बाद नमाज फज्र फुकरा बानवा में जायेंगे,बाद नमाज मगरीब गागर शरीफ बाद नमाज ईशा महफिले मीलाद शरीफ 2 फरवरी को बाद नमाज अस्र,खिरका पोशी सज्जादानशीन मौलाना सरफराज अहमद  जेरे तन करेगे। अल मारूफ मजहर  अलीशाह चिश्ती गौहर बादुहू  जायरीन को तबर्रुकात गौहरी की जियारत कराई जाएगी दुआ खानी के बाद तीन दिवसीय उर्फ का समापन किया जाएगा।

मौलाना सरफराज अहमद ने बताया कि कोरोनावायरस देखते उर्स के दौरान  सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा और सभी जायरीनों से से मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

Read also : आखिर ! कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारने में मायावी के जाल में क्यों उलझी है भाजपा, क्षेत्रवासियों के स्वर मुखर

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!