Video News : निशुल्क लंगर सेवा में उपलब्ध कराया जा रहा भोजन देखें वीडियो
टांडा(अम्बेडकरनगर) : सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा थिरूआपुल मेला गार्डन के बाहर चलाए जा रहे हैं निशुल्क लंगर सेवा में भारी संख्या में लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं आज हजरत अली के जन्मदिन पर लंगर में भोजन के साथ मिठाई भी सभी को दी गई सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा ने बताया कि निशुल्क लंगर सेवा में सुबह-शाम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है l
सुबह 10:00 से 12:00 तक शाम को 6:00 से 9:00 बजे तक लंगरे आम किया जाता है यही नहीं लंगर-ए-आम में कृष्ण जन्माष्टमी, बारह रवि अव्वल, दीपावली, होली, ईद व शब्बेबरात के अलावा विभिन्न गुरुओं की जयंती पर विशेष भोजन व मिठाई प्रबंध का प्रबंध किया जाता है इसके अलावा श्री बग्गा द्वारा इनके द्वारा नेकी की दीवार ,लावारिस शवों का अंतिम संस्कार व गरीब बेटियों की शादी समेत कई पुण्य के काम किए जा रहे हैं।
टांडा विधानसभा : के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव मैदान में उतर गई है चुनाव प्रचार के मामले में सपा बसपा भाजपा से भी आगे बढ़कर चुनाव प्रचार में जुटी हुई है डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं पार्टी के प्रत्याशी मेराजुद्दीन अपनी टीम के साथ दिन रात एक करके शहर की गलियों से लेकर गांव की गांव की पगडंडियों तक जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैंl
आज टांडा के मोहल्ला छोटी बाजार दीन मोहम्मद मार्केट में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव कार्यालय का डा. आशिफ अख्तर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन के पश्चात आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी से कई मुद्दों पर बात की उन्होंने मंहगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दो पर खुलकर बात किया “हिन्दमोर्चा “ने अपने कैमरे में इसे कैद किया प्रस्तुत है एक रिपोर्ट रिपोर्ट…….