टाडा (अम्बेडकरनगर)l टांडा विधानसभा चुनाव में दिन गुजरने के साथ लगातार मतदान प्रतिशत में वृद्धि होती है दोपहर 3:00 बजे तक कुल 51 प्रतिशत मतदान हो चुका था आज सुबह 7:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ मतदान शुरू होते ही एक घंटे के भीतर मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान करने के लिए लग गई इस दौरान आशा बहू और एनम द्वारा. मास्क एवं सैनिटाइजर भी रखा गया था.
जैसे ही मतदाता मतदान केंद्र परिसर में पहुंचे थे तुरंत इनके द्वारा सेनीटाइज करने और मास्क लगाने के लिए हिदायत दी जाती थी सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ सुबह 9:00 बजे तक 8.3% मत पड़ गए थे जो 11:00 बजे तक बढ़ते बढ़ते 23% हो गया 1:00 बजे तक बढ़कर 42% मतदान हो चुका वही तीन बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ.
बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इतजाम किए गए थे टांडा के मिश्रीलाल आर कन्या इंटर कॉलेज को निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श बूथ बनाया गया था जहां पर बुजुर्ग महिलाओं के लिए जाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था रहे बैठने के लिए वीआईपी कुर्सी और सोफा सेट की व्यवस्था रहे पूरे मतदान केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया था परिसर में प्रवेश करते ही स्वास्थ विभाग द्वारा फीवर तापमान की जाच के साथ मास्क का भी वितरण किया गया.
गौरतलब है कि टांडा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 3 लाख 28 हजार 474 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस बार विधानसभा चुनाव में 2017 के मुकाबले 6594 अधिक मतदाता बढे है इन्ही मतदाताओ द्वारा टांडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग का फैसला होगा सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए लाइन में लग गए,उपजिलाधिकारी टांडा बाबूराम ,सीओ संतोष कुमार,कोतवाल विजेन्द्र शर्मा, लगातार क्षेत्र भ्रमण करके निगरानी करते रहे.