Local

Video News : टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व सीओ ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में किया पैदल गश्त

टांडा(अम्बेडकरनगर)l टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व सीओ ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।

होली पर्व के मद्देनजर टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र शर्मा और सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में तीन दर्जन पुलिस कर्मी  पैदल गश्त पर निकले उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के जुबेर चौराहा, छोटी बाजार, टांडा चौक छज्जापुर झारखंडी पैदल गश्त किया। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए त्योहारों के मद्देनजर प्रतिदिन कस्बे में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।

पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे में गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर रही है। इस दौरान गस्त में एस एस आई सर्वेन्द्र अस्थाना,चंद्रभान यादव ,अशरफ अली ,राम नरेशर ,कम्पनी कमांडर सैय्यद शहंशाह हुसैन,कांस्टेबल धनंजय पटेल,मुबाशिरमेहंदी ,गुफरान अहमद कांस्टेबल वजीहुल हसन ,,रमेश,, राहुल राजभर,सत्यदेव,हरि स्वरूप,शशिकांत, अनुराग पाण्डेय  आदि रहेl

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!