Local

Video News : राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के वरिष्ठ नेता ने कोतवाल को सौंपा

टांडा(अम्बेडकरनगर): आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के वरिष्ठ नेता इरफान पठान के नेतृत्व महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन टांडा कोतवाल बिजेंद्र शर्मा को सौंपा गया कोतवाल को दिये गये ज्ञापन में बताया कि  अध्यक्ष / लोकसभा सांसद जनाब बैरिस्टर हाजी असदुद्दीन ओवैसी एवं प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली  हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन व अन्य लोग जनपद मेरठ के किठोर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार / जनसंपर्क करने कार द्वारा दिल्ली जा रहे थे।

जैसे ही उनकी गाड़ी जनपद के पिलखुआ क्षेत्र के छिजस्सी टोल प्लाजा के पास पहुंची कुछ अज्ञातद्वारा जान से मारने की नियत अपने हाथों में आधुनिक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गाड़ी में मौजूद असदउद्दीन ओवैसी  प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पूर्व मेयर जनाब माजिद हुसेन साहब बाल बाल बच गये। दिनदहाड़े हमला करके बदमाश मौके से फरार हो गये।  उपरोक्त घटना की पार्टी के समस्त पदाधिकारी कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।

इस प्रकार के आपराधियों के रहते चुनाव नहीं हो सकते।चूंकि पार्टी उ0प्र0 में विधान सभा चुनाव में हिस्सा ले रही है। इस कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को चुनावी सभाए उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में अभी होना शेष है।  इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद जनाब बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी साहब पर हुये जान लेवा हमले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये जिससे की घटना में शामिल सभी हमलावरों एवं साजिशकर्ताओं का खुलाशा हो सकें।

घटना में सभी शामिल अभियुक्तों को कड़ीसे कड़ी सजा दी जाये। घटना में सभी शामिल अभियुक्तों एवं षड्यन्त्रकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एन०एस०ए) के तहत कार्यवाही की जाये। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद जनाब बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी साहब की भविष्य में चुनावी सभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा दी जाये ज्ञापन देने वालो में विधानसभा अध्यक्ष शिबू शेख ,नगर अध्यक्ष तौसीफ अंसारी, नगर महासचिव मोहम्मद दानिश, समीर ,मकसूद आदि दर्जनभर  से ज्यादातर पदाधिकारी रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!