Local

तहफूज्जे कब्रिस्तान कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने लगाए बसपा प्रत्याशी के पति सैयद गौस अशरफ पर गंभीर आरोप- देखिए वीडियो

अम्बेडकरनगर :  तहफ्फुजे कब्रिस्तान कमेटी की बैठक को निजामुद्दीनपुर में  निजामिया आरबिया के प्रांगण में  हुई जिसकी अध्यक्षता नसीम खाँ व संचालन सलीम खादिम ने की। जिससे पूर्व कमेटी द्वारा कभी आय व्यय का ब्यौरा न रखने  व रैन बसेरा हेतु पर्यटक विभाग को अनुमति देने पर चर्चा हुईl

  तथा यह  पाया कि सैयद गौस अशरफ व सैयद शफीक अशरफी जो गलत तरीके से मौतवल्ली बन चुके हैं उसके विरुद्ध उचित कदम उठाया जायेगा तथा सक्षम न्यायालय में आवश्यकता पड़ने पर चुनौती दिया जायेगा। बैठक में समीउल्लाह ,मो असलम, अब्दुल हई, हाफिज अब्दुक्त करीम, हाफिज इंतेखार मो आतिफ,वसीम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

कमेटी द्वारा बैठक के पश्चात बसपा प्रत्याशी शबाना खातून के प्रति सैयद गौश अशरफ के विरुद्ध आयोजित “प्रेसवार्ता ” में रईस किछौछवी समेत अन्य लोगों ने गंभीर आरोप लगाया आईये सुनते है उन्हीं की जुबानी……………


टांडा(अम्बेडकरनगर) : विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृश्टिगत मतदाता जन जागरूकता तथा  शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदान स्वीप अभियान में चौक में डॉ.आर .पी.श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व एव उपस्थिति में सभासदो नागरिको पालिका कर्मचारिओ, व्यापारिओ तथा सफाई कर्मचारी को 3 मार्च  को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील के साथ मतदान करने  की शपथ दिलाई ।

नगर में मोहल्लाह हयात गंज चौक घंटाघर से छज्जापुर झारखण्डी  चटोरी गली तजटाकिज तिराहा बस स्टेण्ड जुबेर चौराहा जानना अस्पताल स्टेट बैनक डोर टू डोर मतदान की अपील कर मोहल्लों में भ्रमण कर  लोगों को मतदान के लिए जागरूकता रैली निकल कर मतदान करने के लिए प्रचार प्रसार  किया गया अधिशाषी अधिकारी डॉ.आर पी श्रीवास्तव ने नगर वासियों से अपील करते हुए बताया कि

अपना मताधिकार का प्रयोग करें। मेरा वोट मेरी आवाज के माध्यम से शत-प्रतिशत सार्थक मतदान से ही मजबूत लोकतांत्रिक जन कल्याणकारी सरकार की कल्पना की जा सकती है। हमारा मत आगामी पांच वर्ष प्रदेश के भविष्य निर्धारण की दिशा प्रशस्त करेगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करेंतथा अपने घरो से निकल कर शत प्रतिशत मतदान  एवं जागरूक किया।

जय प्रकाश यादव,मोहम्मद तस्लीम ,जमाल कामिल ,शकील अहमद मोहम्मद जाहिद उर्फ़ छोटू ,डॉ वसीउद्दीन, सद्दाम,हयात मोहम्मद ,शिवेंद्र सिंह, प्रवाल देव सभासद शरदेन्दु सिंह कर अधीछक  राकेश कुमार गौरव राजस्व निरीक्षक सफाई एव खाद्य निरिक्षक द्वारकानाथ मोहम्मद हुसैन, निशांत पांडेय कार्यालय अधीछक ,जलील अहमद मोहम्मद अरशद लिपिक ,मोहम्मद अहमद नोडल सफाई नायक  मंसाराम शकील अहमद मोहम्मद रब्बानी मोहम्मद इदरीश महेंद्र कुमार मोहम्मद सुहेल परवेज अहमद  सफाई नायक व  200 सफाई कर्मचारी व पालिका कर्मचारी और संभ्रांत नागरिक, व्यपारीगण मौजूद रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!