बहराइच. बहराइच जिले के कैसरगंज (Kaiserganj) विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मसूद आलम (Masood Alam) ने शनिवार को सपा से नामांकन किया, लेकिन इसके बाद उनका टिकट काट दिया गया. इससे उनके समर्थक नाराज हो गए. पहले सपा ने गोंडा के मसूद आलम खां को कैसरगंज विधान सभा से टिकट दिया था. नामांकन के बाद उनका टिकट काटकर उनके स्थान पर आनंद यादव को टिकट दे दिया, जिसका विरोध शुरू हो गया. मुस्लिम समाज में इसको लेकर गुस्सा है.
मसूद आलम खां का टिकट काटकर आनंद यादव को टिकट दिए जाने के बाद मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए. सभी लखनऊ बहराइच मार्ग पर पहुंच गए. समर्थकों ने टिकट काटने का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी. आनंद यादव के खिलाफ नारे लगाए गए. धीरे धीरे प्रदर्शन दूसरे गांवों में भी पहुंच गया. जगह जगह पुतला जलाकर सपा द्वारा टिकट बदले जाने का विरोध शुरू कर दिया गया. टिकट कटने से नाराज कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में प्रदर्शन शुरू किया है जिसके बाद सपा की मुश्किल बढ़ गई.
पुतले जले, कई जगह प्रदर्शन
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए नेताओं के पुतले दहन किए हैं. मसूद आलम की टिकट बहाली को लेकर, ऐनी, कैसरगंज, फखारपुर जरवल, बढ़ौली मे जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. साथ ही देवीपाटन मण्डल के लोगों भारी आक्रोश है.
पूरे मंडल में सपा को हराने का दावा
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर रविवार सुबह तक टिकट बहाली नहीं की गई तो सभी देवीपाटन मंडल में सपा का बहिष्कार करेंगे. सपा उम्मीदवार को मुस्लिम समाज के लोग मतदान नहीं करेंगे.
समर्थकों के साथ मसूद की बैठक
नामांकन के बाद भी टिकट कटने पर मसूद आलम ने समर्थकों को गोंडा स्थित आवास पर बुलाया है. यहां बैठक के बाद उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना है.