FeaturedLocal

UP Board Result 2022 : आज से शुरू होगी यूपी बोर्ड कॉपियों की चेकिंग, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

UPMSP UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2022 में शामिल 47,75,749 छात्र-छात्राओं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 271 केंद्रों पर आज ( शनिवार 23 अप्रैल ) से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए बोर्ड सचिव ने निर्देश जारी किया है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन स्टेप मार्किंग से किया जाए। उदाहरण के तौर पर यदि किसी प्रश्न को सही हल करने पर 1 प्लस 1प्लस 1प्लस कुल तीन अंक निर्धारित हैं। परीक्षार्थी ने इनमें प्रथम दो अंश सही लिखे हैं तो उसे दो अंक दिए जाएं। न कि मनमाने ढंग से एक या शून्य अंक दिए जाएं। प्रश्नों के प्रत्येक खंड के अलग-अलग अंक दिए जाएं। अतिरिक्त उत्तर का मूल्यांकन न किया जाए।

बताया जा रहा है कि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में आ सकता है।

प्रयागराज में नौ केंद्र जीआईसी, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी सिविल लाइंस, डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ और क्रास्थवेट इंटर कॉलेज बने हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2022 के लिए पंजीकृत 51,92,689 में से 47,75,749 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। हाईस्कूल में 2781654 परीक्षार्थियों में से 2525007 जबकि इंटर में 24,11,035 परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!