Local

UP : रसगुल्ले ने शादी समारोह में कराया बवाल, जमकर चले लाठी डंडे, दूल्हे ने शादी से किया इन्कार

सम्भल। Ruckus in Marriage Ceremony in Sambhal : उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के चन्दौसी मेंं एक शादी समारोह में रसगुल्ले ने हंगामा और बवाल करा दिया। मारपीट हो गई और लाठी-डंडे भी चले। इसमें दूल्हे के दोस्त घायल हो गए, जिसको लेकर उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस पर कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया। बरात गांव में 25 घंटे तक रुकी रही। इसके बाद वरिष्ठजनों ने दोनों पक्ष में समझौता करा दिया और फिर विधि विधान से शादी की रस्में पूरी की गईं। शादी में यह बवाल चन्दौसी में हुआ, जहां बरात बनियाठेर के गांव में कुढ़ फतेहगढ़ के ग्राम दियौरा खास से आई थी।

बनिया ठेर गांव में बुधवार की रात भूपसिंह की बेटी ममता की बरात थाना कुढ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव दियौरा खास से आई थी। खाना खाने के दौरान बुधवार की रात 10:00 बजे दूल्हे के दोस्त पिंटू यादव ने स्टॉल पर खड़े युवक से चार रसगुल्ले मांगे। युवक ने चार रसगुल्ले की जगह एक रसगुल्ला दे दिया। इसी बात को लेकर पिंटू और उस युवक के बीच कहासुनी हो गई। देखते-देखते गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में पिंटू यादव सहित दो लोग घायल हो गए।

मारपीट में दोस्त के साथ एक अन्य युवक के घायल होने पर दूल्हा नाराज हो गया। उसने दोस्त को क्यों पीटा की बात कहते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया। घायल की तरफ से थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई। पूरी रात दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चलती रही। लेकिन हल नहीं निकला। फिर गुरुवार की देर शाम दोनों के बीच आपसी समझौता हुआ। उसके बाद शादी की रस्म अदा की गई। रात 10:00 बजे ममता को विदा कराकर सुरेश अपने घर ले गया। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन, रसगुल्ले के लिए शादी समारोह में हुआ बवाल क्षेत्र मेंं चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!