Local

SDM टांडा ने गेहूं क्रय केंद्र मखदूम नगर तथा बसखारी का औचक निरीक्षण किया

टांडा(अम्बेडकरनगर)उप जिलाधिकारी अधिकारी टांडा ने गेहूं क्रय केंद्र मखदूम नगर तथा बसखारी का औचक निरीक्षण किया गेहूं क्रय केंद्र पर एसडीएम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मखदूमनगर क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण में व्यवस्थाओ मे भारी कमियां  सामने आई इसदौरान किसानों को बैठने के लिए केवल दो कुर्सी ही मिली ।पीने के पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी साफ-सफाई दोयम दर्जे की रही कुल मिलाकर क्रय केंद्र की स्थिति बद से बदतर रही.

केन्द्र पर समुचित मात्रा में बारदाना उपलब्ध रहा ।वहीं केंद्र पर लगाए गए बैनर  पर केन्द्र का नाम नहीं लिखा था जिससे किसानों के आने पर भ्रम की स्थिति बनी रहती थी वहीं  बसखारी स्थित क्रय केंद्र पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही  यहां पीने के पानी की व्यवस्था तथा  किसानों के बैठने की व्यवस्था समेत तमाम व्यवस्थाएं ठीक ठाक रही उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने कहा कि मखदूम नगर क्रय केंद्र पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिली जबकि बसखारी में क्रय केंद्र पर व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली बसखारी में 1500 कुन्तल की खरीद हुई है । उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा ने बताया कि दोनों केंद्रों की रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेजी जा रही है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!