Local

Divorce: प्रेमिका से विवाह करने के लिए पत्नी को तलाक, बदले में 40 लाख की डीडी, नकदी, सोना व फ्लैट दिया

ग्वालियर, । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेमिका से विवाह करने के लिए कालेज संचालक ने अपनी पत्नी को स्थायी भरण पोषण के रूप में 40 लाख रुपये की डीडी (डिमांड ड्राफ्ट), नकदी, फ्लैट व सोने के आभूषण (करीब दो करोड़ की चल व अचल संपत्ति) दिए हैं। तलाक की वजह संचालक का अपनी असिस्टेंट से प्रेम संबंध होने के बाद पत्नी से खटपट होने लगी थी।

बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का निर्णय लिया। कुटुंब न्यायालय में ग्वालियर का एक चर्चित तलाक होने जा रहा है। कालेज संचालक का विवाह 1996 में हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। इनका एक 21 वर्षीय बेटा व बेटी है। पति-पत्नी के बीच 10 साल तक संबंध अच्छे रहे। इसी बीच, संचालक के अपनी असिस्टेंट से प्रेम संबंध हो गए। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा।

पति को छोड़कर फ्लैट में रहने लगी पत्नी

चार साल पहले पति को छोड़कर पत्नी सिटी सेंटर में फ्लैट लेकर रहने लगी। बच्चे भी उनके साथ रहने के लिए चले गए। चार साल से इनके बीच कोई संबंध नहीं था। पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर भी उनके संबंधों की पुनस्थापना के प्रयास किए गए, लेकिन इसमें सहमति नहीं बन सकी। इस स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तलाक का फैसला लिया गया।

वर्ष 2020 में कुटुंब न्यायालय में तलाक का दावा पेश किया गया। वर्तमान में पति की उम्र 50 साल है, जबकि पत्नी की उम्र 47 वर्ष है। कोर्ट में अंतिम गवाही में तलाक को सहमति दे दी गई है। अब कोर्ट से तलाक की डिक्री आदेश पारित होना है।

दावे में ये हुआ तय

– संचालक ने आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक का आवेदन पेश किया था, उसमें जबलपुर के चार फ्लैट पत्नी को देने का तय हुआ, लेकिन सहमति की इस शर्त को बदल दिया गया। इसके बदले में नकदी दी गई है।

– पत्नी को सिटी सेंटर में रहने के लिए एक लग्जरी फ्लैट दिया गया है। स्त्री धन (आभूषण) पर पत्नी का अधिकार रहा है।

– दोनों से एक बेटा व बेटी हैं। बेटा-बेटी पिता के साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें जाने से नहीं रोका जाएगा।- पत्नी अब कोई भी कानूनी दावा पेश नहीं करेगी। बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी पति ने ली है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!