Local

पुलिस कमिश्नर की DP लगाकर युवती को करता था ब्लैकमेल, नहीं मानी तो रख दी ये गंदी डिमांड

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi Crime) में पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) की DP व्हाट्सएप (WhatsApp) पर लगाकर एक शख्स द्वारा युवती को ब्लैकमेल (Blackmail) करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान किया जा रहा है.

आरोपी ने युवती के आधार कार्ड से उनकी तस्वीर को एटिड करके पहले अश्लील तस्वीरें (Porn Pictures) बनाईं, फिर उन्हें भेजकर पैसे की डिमांड की. रुपये नहीं देने पर युवती के रिश्तेदारों और दोस्तों को तस्वीरें भेजने के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दे रहा है.

आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने पहले मालवीय नगर थाना, साइबर सेल और महिला थाने में शिकायत की, लेकिन जब उनकी शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया तो युवती ने बीते दो मार्च को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) को ई-मेल के जरिये पूरी आपबीती सुनाई. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर स्पेशल सेल में मुकदमा दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.

युवती ने कहा- अगर आरोपी ने मैसेज भेजना नहीं बंद किया तो…

एबीपी की खबर के अनुसार, पीड़ित युवती मालवीय नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली है. आयुक्त को भेजी शिकायत में युवती ने कहा है कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है. उन्हें अज्ञात नंबरों से कई आपत्तिजनक काल आई, जबकि एक नंबर से तो यौन संबंध तक बनाने की पेशकश की गई है. आरोपित खुद को पुलिस आयुक्त होने का फर्जी दावा कर रहा था और उनकी (पुलिस आयुक्त) तस्वीर का दुरुपयोग कर रहा था.

व्हाट्सएप नंबर से अपमानजनक संदेश भेज रहा था. नंबर पर दिल्ली पुलिस लिखा आ रहा था. युवती ने कमिश्नर को यह भी लिखा कि अगर आरोपित ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजना तुरंत बंद नहीं किया तो वह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो सकती है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!