Local

CM Yogi के शपथ ग्रहण समारोह से लौट रही बस अयोध्या में हाईवे पर पलटी, 29 भाजपा कार्यकर्ता घायल

अयोध्या। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से भाजपा समर्थकों को लेकर लौट रही निजी बस मवेशी के शव से टकराकर पलट गई। घटना लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुदौली के भेलसर इलाके में हुई। बस में महाराजगंज जिले के भाजपा कार्यकर्ता सवार थे। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने अपनी निगरानी में घायलों का उपचार सुनिश्चित कराया। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के समापन के बाद शुक्रवार की शाम पूर्वांचल के भाजपा कार्यकर्ता बस से वापस लौट रहे थे।

भेलसर के ग्राम मखवापुर गांव के पास बेसहारा मवेशी से टकराकर एक कार हादसे का शिकार हो गई और मवेशी की भी मौत हो गई थी। मवेशी का शव हाईवे पर पड़ा था, जिस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बस टकराकर पलट गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य आरंभ किया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। भेलसर चौकी प्रभारी संतोष कुमार उपाध्याय ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया।

गंभीर रूप से घायल देवरिया निवासी मार्कंडेय, महराजगंज जिले के डेरवा निवासी शंभूशरण पटेल, सोनकतिया निवासी राज कुमार चौधरी, अमित कुमार, जमुनिया निवासी नंदकिशोर, पीपरपाती निवासी पुर्णमासी, अहिरौली निवासी अफजल, हरिशंकर सिंह, राजेंद्र गुप्ता, शंभू रावत, रमाकांत, रामू चौधरी व बलिया जिले के गिसरौलिया निवासी सुरेंद्र, धर्मेंद धुरमानी, चंचल चौबे, गोरखपुर जिले के शाहपुर आवास विकास कालोनी चंचल सिंह, पूनम, अखलेश यादव व प्रिंस कश्यप सहित 19 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया।

अन्य घायलों में गोरखुपर के शिवपूजन, आत्मा प्रसाद, रामसिंह,रविंद्र प्रताप सिंह, शिवशंकर गुप्ता, मोहन सिंह,राजेंद्र सिंह, मनीष कनौजिया, मीरा सिंह व गोपाल मामूली रूप से जख्मी हैं। चौकी प्रभारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि बस में 29 सवार थे, जिसमें 19 का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। दस लोगों को हल्की चोटें लगी थीं, जिनका सीएचसी रुदौली में प्राथमिक उपचार किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!