Local

3 को होने वाले मतदान को लेकर थानाध्यक्ष मालीपुर ने प्रधानों के साथ की बैठक

जलालपुर।अम्बेडकरनगर।मालीपुर थाना में आगामी तीन मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की गई।बैठक में थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के दिन या एक दिन पहले कोई दूसरे जिला का कोई व्यक्ति गांव में आता है माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे।

Also read : सपा व बसपा सरकार में रहा अराजकता का माहौल, बहन और बेटियों का घर से निकलना था दूभर – स्वतंत्र देव सिंह

चुनाव से पहले यदि किसी प्रत्याशी द्वारा गांव में मतदान के बदले कोई लालच दे रहा है अथवा रुपया या अन्य उपहार दे रहा है तो गांव के प्रथम व्यक्ति होने के चलते आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे कृत्य को रोके और तत्काल पुलिस को सूचना दे।

Also Read : Upcoming Electric Scooter March 2022: ओकिनावा की ये हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने होगी लॉन्च, जानें खासियत

आगामी तीन मार्च को होने वाला चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में आपके सहयोग की जरूरत है।बैठक में प्रधान सुरेश वर्मा, हरिश्चंद्र यादव,बबलू यादव,राम जस, कृष्ण कुमार प्रजापति, वीरेन्द्र यादव,लालजी यादव,अमरीश पाल,मनोज तिवारी, धीरेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Also read : बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्टफ़िल्म “मेरा हीरो” के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने भेजा बधाई सन्देश_

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!