21 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़े का उल्लास पूर्वक किया उद्घाटन
अंबेडकर नगर 21 मार्च 2022। निदेशक राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने सीडीपीओ जलालपुर राजेश यादव, सीडीपीओ भीटी बलराम सिंह के साथ अकबरपुर सीडीपीओ श्री शेषनाथ बर्मा की परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र अफजलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर के प्रांगण में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़े का उद्घाटन उल्लास पूर्वक किया।
पोषण पखवारे के उद्घाटन के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि इस पोषण पखवाड़े में हमें मुख्य दो व्यापक क्षेत्र पर विशेष महत्त्व देने की आवश्यकता है ।प्रथम स्वस्थ बच्चे की पहचान और उत्सव आयोजन तथा दूसरा स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक और पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियों को आयोजित करके पोषण को जन आंदोलन के रूप में प्रतिस्थापित करना।
कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया की जहां पर पोषण पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में बालक की पहचान की जाएगी और जन्मतिथि के अनुसार 0 से 6 वर्ष के बच्चों की लंबाई और ऊंचाई निकालकर स्वस्थ बालक की पहचान करनी है वही दूसरे सप्ताह में लैंगिक संवेदनशीलता और जल प्रबंधन तथा एनीमिया प्रबंधन व रोकथाम तथा विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देना के लिए जन जागरूकता संबंधी गतिविधियों को आयोजन पर फोकस करना है तथा भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल डब्लू डब्लू डब्लू पोषण अभियान डॉट जीओवी डॉट इन पर दैनिक आधार पर अपलोड करना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को यह निर्देश दिया की पोषण पखवाड़े का कैलेंडर जारी किया गया है। उसी के अनुसार 4 अप्रैल तक आपको विभिन्न विभागों के सहयोग से गतिविधि आयोजित करनी है और प्रत्येक दिन में प्रत्येक गतिविधि और उसमें शामिल होने वाले लाभार्थियों को पोषण साइड पर फीड करना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर हाल में हमें जिले के अति कुपोषित बच्चों, अल्प कुपोषित बच्चों तक पहुंचना है और तत्पश्चात इनके स्वास्थ्य एवं पोषण के सुधार हेतु कार्यवाही भी संपादित करनी है।