LocalVideo

⏯️देखे वीडियो! प्रधानमंत्री शहरी आवास में सभासद प्रतिनिधि शेर अली की अवैध वसूली के विरुद्ध लाभार्थियों के स्वर मुखर

Report :  राजा

👉 प्रति आवास किश्तवार 5 से 10 हजार अवैध वसूली का आरोप

अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 24 सदरपुर सभासद रुकसाना खातून के देवर शेर अली सभासद का रोल अदा कर रहे हैं वार्ड के लोग सभासद के ही रूप में जानते हैं
देश के प्रधानमंत्री का एक सपना था कि हर गरीबों के सर पर छत हो उसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों का सपना भी साकार होता दिखाई दे रहा है.

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का पैसा तीन किस्तों में डूडा ऑफिस द्वारा उनके खाते में मुहैया कराया जाता है जैसे ही लाभार्थियों का पैसा पास जैसे ही होता है वैसे ही वार्ड नंबर 24 में शेर अली द्वारा लाभार्थियों को गुमराह करके हर किस्तों पर पांच हजार दस हजार करके ले लेता है ऐसे में गरीब आवास के लाभार्थियों को निर्माण कराने में पैसे की काफी ज्यादा समस्या तो उत्पन्न होती ही है लेकिन किसी ना किसी तरह से वह अपने निर्माण को कराते हैं.

आखिरकार अकबरपुर नगर नगरपालिका के 25 वार्डों में डूडा ऑफिस क्यों सभासदों के लिए बना कमाई का जरिया वार्ड नम्बर 24 की लाभार्थी महिला ने खुद बताया की हर किस्तों पर शेर अली लेता है पैसा

बात की जाए प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित के बारे में लगभग महीने दो महीनों में इस तरह का मामला अक्सर उजागर होता रहता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन भ्रष्टाचारियो के ऊपर शिकंजा कसने में असफल दिखाई दे रही है क्या प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों को ऐसे ही लूटते रहेंगे सभासद प्रतिनिधि या प्रतिनिधि के भाई
वार्ड नंबर 24 में कुछ लोगों द्वारा कैमरे के सामने ना आने और नाम ना छापने की शर्त पर यहां तक बताया गया कि वार्ड नंबर 24 में जब लाभार्थियों का पैसा पास होता है तो शेर अली द्वारा अनगिनत आवास धारको को गुमराह करके वाह दूसरी किस्त न आने के बात कहता है.

जिससे लाभार्थी डर सहम जाते हैं और शेर अली का धन उगाही करने का जरिया और भी आसान हो जाता है अगर किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराई जाए तो पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड को देखते हुए इनकी संपत्ति की जांच कराई जाए पूरा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

सूत्रों की माने तो आवास की लिस्ट जांच होने से पहले और लेखपालों के पास पहुंचने से पहले ही इन सभासदों के पास पहुंचता है और यही नहीं जब भी लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना का किश्त पास होता है डूडा ऑफिस के सर्वेयर से पहले ही इन जैसे लुटेरे सभासदों के पास पैसे का लिस्ट पहुंच जाता है जिससे उन्हें आवास के नाम पर धन उगाही करना और भी आसान हो जाता है ।डूडा ऑफिस का यह रवैया है कुछ तुम लूटो कुछ हम लूटें आओ मिलकर बंदरबांट करें।

( शेष अगले अंक में क्रमवार पढ़िए और सभासदों की अवैध वसूली)….

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!