Local

होली व शबे बरात के लिए प्रशासन पुलिस प्रशासन ने हिंदू व मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक हुई.

आज दिनांक 15 तारीख दिन मंगलवार को समय 12:00 एसपी सिटी ऑफिस पर त्योहारों को लेकर होली व शबे बरात के लिए प्रशासन पुलिस प्रशासन ने हिंदू व मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक हुई. बैठक में एसपी सिटी नगर मुकेश मिश्रा जी. सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जी. सीओ सिटी हरि मोहन सिंह जी. सभी थाना प्रभारी. इंस्पेक्टर दक्षिण रामेंद्र शुक्ला जी. इंस्पेक्टर रसूलपुर कमलेश सिंह जी. इंस्पेक्टर उत्तर संजीव दुबे जी. इंस्पेक्टर रामगढ़ हरविंद्र मिश्रा जी. एलआईयू सब इंस्पेक्टर आफताब अहमद जी.

एसपी सिटी मुकेश मिश्रा सिटी जी. मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जी. सीओ सिटी हरिमोहन सिंह जी ने कहां के प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने होली व शबे बरात के त्योहारों पर सभी इंतजाम पूर्ण कर लिए हैं होली व शबे बरात पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. कोई भी दिक्कत होने पर हमसे व विभागीय अधिकारियों से संपर्क करें.
मुस्लिम धर्म गुरुओं में मुफ्ती तनवीर साहब. मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी साहब. मौलाना तनवीर कादरी साहब. सूफी आदम मुस्तफा साहब. मुफ्ती कासिम रजी साहब . मौलाना अमीन अख्तर साहब. करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान.

हिंदू धर्म गुरुओं में मुन्ना लाल शास्त्री प्रमुख महंत जी. राधिका शरद महाराज जी .निशु जी महाराज जी. रमाकांत महाराज जी. सभी प्रमुख उलेमा व मंदिरों के प्रमुख महंत मौजूद रहे. जिसमें सभी ने होली व शबे बरात त्योहारों को प्यार मोहब्बत अमन चैन व भाईचारे से मनाने की अपील की है. मुस्लिम उलेमा मुफ्ती तनवीर साहब. आलम मुस्तफा याकूबी साहब. तनवीर उल कादरी साहब. आदम मुस्तफा सूफी साहब.

मुफ्ती कासिम रजी साहब. मौलाना अमीन अख्तर साहब . सभी आवाम से यह अपील की है कि 18 मार्च की होली है और 18 मार्च को ही जुमा है इसलिए मिश्रित आबादी वाली मस्जिदों में 30 देरी से जुमे की नमाज होगी जामा मस्जिद एक मिनारा मस्जिद कम्मू भान मस्जिद फिरोज शाह की मस्जिद कर्बला स्टेशन रोड की जैसी मस्जिदों में आधा घंटा बाद जुमे की नमाज अदा की जाएगी. और हम सबको प्यार मोहब्बत भाईचारे का पैगाम देना है इस्लाम भी यह कहता है.

शबे बरात की रात इबादत की रात है अपने घर की करीब वाली मस्जिद मै इबादत करें.
मुस्लिम नौजवान लड़के बच्चे रंग वाले इलाके से बचे अगर गलती से रंग पर भी जाए तो चुपचाप घर जाकर कपड़ों को बदल ले यही अमन भाईचारे का और प्यार से तोहार मनाने का पैगाम होता है.
युवा लड़के बेवजह सड़कों पर बाइक से ना घूमे.

हिंदूधर्म गुरु प्रमुख महंत मुन्ना लाल शास्त्री राधिका महाराज. निशू महाराज रमाकांत महाराज ने हिंदू भाइयों से अपील की है कि हम सब हिंदू मुस्लिम भाई मिलजुल कर तोहार मनाते आए हैं होली वाले दिन ही मुस्लिम भाइयों की जुमे की नमाज है इसलिए हिंदू भाई इस बात का ख्याल रखें की किसी नमाजी के ऊपर रंग ना डल जाए 18 तारीख को 12:00 बजे तक रंग डालना समाप्त कर दें.

करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने होली व शबे बरात के त्योहारों पर बिजली पानी सफाई मांग की है जो तार जर्जर हालत में है उन्हें तुरंत बदल वाया.जाए जो ट्रांसफार्मर खराब हैं उन्हें सही कराई जाए. बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू कराया जाए मस्जिदों व कब्रस्तानओं के आसपास सफाई चूना व रोशनी कराई जाए. पानी की सप्लाई सुचारु रुप से रहनी चाहिए. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की व्यवस्था उचित रहे.

विद्युत सब स्टेशन पर जे ई लाइनमैन अलर्ट रहे. नगर निगम के अधिकारी एरिया प्रभारी व कर्मचारी अपने-अपने इलाकों में सड़क बिजली पानी की व्यवस्थाओं को पहले ही से दुरुस्त करें. जिन रास्तों में गड्ढे हो रहे हैं पुलिया टूटी हैं उन्हें तुरंत सही कराया जाए.

हिकमत उल्ला खान
अध्यक्ष करबला कमेटी
फिरोजाबाद

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!