होली एवं शब-ए-बरात त्योहार के मद्देनजर शांति कमेठी की बैठक, देखें Video
टांडा(अम्बेडकरनगर)। होली एवं शब-ए-बरात त्योहार के मद्देनजर टांडा तहसील सभागार मे शांति कमेठी की बैठक हुई। बैठक मे उपस्थित क्षेत्राधिकारी ने त्योहार के दौरान शरारती तत्वो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कहाकि शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने से पूरे क्षेत्र में एक अच्छा संदेश जाता है हम सभी को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार बनाना चाहिए।
उपजिलाधिकारी बाबूलाल ने कहाकि यह त्योहार भाई चारे का त्योहार है। इसे आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। आपसी सहयोग व तालमेल से हमारी तहजीब बनी रहेगी आपसी सौहार्द बड़े बुजुर्गों की विरासत है सामाजिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जो लोग रंग से परहेज करते है वे घर से बाहर न निकले ।
अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे समस्या समाधान किया जाएगा उपजिलाधिकारी ने कहाकि होली जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों के बारे में जानकारी कराई कहाकि की शबे बरात के त्योहार पर सभी कब्रिस्तानो पर साफ-सफाई एवं बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
शांति कमेटी की बैठक में संभ्रांत नागरिक व गणमान्य उपस्थित रहे। सभासदआशीष यादव , महेन्दरपाल ,हाजी मंसूर माबूद एडवोकेट मोहम्मद जमाल सलमान संदीप प्रधान कंपनी कमांडर सैयद शहंशाह हुसैन आदि रहे।