Local

सीसीटीवी की निगहबानी में होगी मतगणना, तैयारियां हुई पूरी!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!

मतदान के बाद अब मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो गया है। जनादेश आने में चंद दिनों का फासला बचा है। गुरुवार को कलक्ट्रेट भवन से एक साथ सभी विधानसभाओं के मतों की गिनती होगी। मंगलवार को भी मतगणना को लेकर तैयारी पूरी की गई। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। बैरिकेडिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया। डीएम-जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, एडीएम-उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने मतगणना स्थल का निरीक्षण व रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिया।

गुरुवार को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। विधानसभा क्षेत्र फरेंदा की मतगणना ट्रेजरी के पश्चिमी हाल में, नौतनवा की मतगणना कलेक्ट्रेट के पश्चिमी हाल में, सिसवां विधानसभा की मतगणना ट्रेजरी के उत्तरी हाल में होगी। महाराजगंज की मतगणना कलक्ट्रेट के पूर्वी हाल में व पनियरा विधानसभा की मतगणना ट्रेजरी के पूर्वी हाल में होगी। मतगणना सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी। इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। मतगणना को लेकर मंगलवार को तैयारी युद्ध स्तर पर होती रही। प्रत्येक मतगणना स्थल-काउंटर के सामने बांस बल्ली लगा दिया गया है। धूप से बचने के लिए बाहर टेंट भी लगा दिया गया है।

सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया। इंटरनेट सुविधा, मतगणना प्रपत्र सभी रिटर्निंग अधिकारियों को दिया जा रहा है। रात नौ बजे मतगणना कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन भी हो गया। मतगणना कार्मिकों को दूसरा प्रशिक्षण होगा। गुरुवार को सुबह तीसरा रेंडमाइजेशन होगा। जिसमें यह पता चलेगा किस कार्मिकों को किस टेबल पर गणना करनी है।

गेट पुलिस के साथ तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट!

एडीएम-उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि कलक्ट्रेट भवन के सामने प्रत्येक गेट पर एक-एक मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे। गेट नंबर एक से फरेंदा व सिसवा के प्रत्याशी व अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। गेट नंबर दो से पनियरा व गेट नंबर चार सदर व गेट नंबर पांच से नौतनवा विधान सभा के उम्मीदवार व समर्थक प्रवेश करेंगे। गेट नंबर तीन से केवल मतगणना कार्मिक प्रवेश करेंगे।

57 उम्मीदवारों में पांच की ही खुलेगी तकदीर!

जनपद के पांच विधान सभा क्षेत्रों में 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मतदान के बाद भी छोटे-बड़े दलों व निर्दलीय सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसमें से केवल पांच उम्मीदवार ही विधायक बनेंगे। किसके सिर ताज बधेगा और किसे हार का मुंह देखना पड़ेगा यह दस मार्च को दोपहर तक तय हो जाएगा।

हर विधान सभा के लगे 14 टेबल!

मतों की गिनती के लिए हर विधान सभा के लिए 14 टेबल लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कर्मी व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेंगे। इसमें एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे। इसके अलावा एक टेबल रिटर्निंग अधिकारी का रहेगा।

फरेंदा का परिणाम सबसे पहले आएगा!

मतदान के दौरान फरेंदा विधानसभा में सबसे कम बूथ 390 बूथ रहे। इससे यहां सबसे केम 27 चक्रों में मतगणना पूरी होगी। यहां का परिणाम सबसे पहले आ जाएगा। सबसे अधिक बूथ पनियरा विधान सभा में हैं। यहां 472 बूथ बनाए गए हैं, जिससे यहां 33 चक्रों में मतगणना पूरी होगी। नौतनवा विधान सभा क्षेत्र में 451 बूथ हैं। यहां 32 चक्रों में गिनती पूरी होगी। सिसवा विधान सभा में 451 बूथ हैं। यहां 32 चक्रों में गणना पूरी होगी। महराजगंज में 457 बूथ हैं और यहां 32 चक्रों में गिनती पूरी होगी।

मतगणना टेबल पर एक एजेंट ही रहेंगे!

मतगणना के दौरान प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक उम्मीदवार के केवल एक ही अभिकर्ता मौजूद रह सकेंगे। अभिकर्ता बनाने के लिए उम्मीदवारों को अपने विधान सभा के रिटर्निंग अधिकारी से सम्पर्क करना होगा। रिटर्निंग अधिकारी से फार्म लेकर भरकर जमा करने पर मतगणना अभिकर्ता का पास बन जाएगा। यानी एक उम्मीदवार के 14 टेबल के लिए 14 अभिकर्ता बनाए जाएंगे।

स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे उम्मीदवारों के समर्थक!

मतगणना के बाद सभी विधानसभा के ईवीएम व वीवी पैट को कलक्टे्रट भवन के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। यहां अर्धसैनिक बल 24 घंटा लगातार पहरा दे रहे हैं। प्रत्येक स्ट्रांग रूम व गैलरी में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसे डीएम कार्यालय के सामने बने कंट्रोल रूम से सीधा देखा जा सकता है। उम्मीदवारों के समर्थक कंट्रोल रूम से ही सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। आलम यह है कि समर्थक शिफ्टवार दिन व रात को भी रुक रहे हैं।

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराई जाएगी!

डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एडीएम-उप जिला!

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!