Local

सीतापुर में तस्करी कर लाई गई लाखों की शराब हुई बरामद

2,500 लीटर शराब सहित 02 शराब तस्कर गिरफ्तार
सीतापुर की पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा

सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराध को ही अपनी आय का स्रोत मान कर आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के क्रम क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष सिंह के निकट पर्यवेक्षण में 10 मार्च को थाना कोतवाली नगर, स्वाट/सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण प्रवीण कुमार सिंह पुत्र सूबे सिंह निवासी काबडी फाटक शक्तिनगर कालोनी थाना माडलटाउन जिला पानीपत, हरियाणा, .सुरेश सिह पुत्र शेर सिंह निवासी लुहारी थाना इशराणा जिला पानीपत, हरियाणा को हाइवे के पास कनवा खेडा मोड़ तिराहा से गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से मौके से कुल 260 अदद पेटी अंग्रेजी शराब (लगभग 2,500 लीटर शराब) तथा वाहन कैंटर बरामद हुआ है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आकलित की गयी है। उक्त कार्यवाही के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 113/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि व मु0अ0सं0 114/22 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान किया गया। अभियुक्तों का आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये अपराध करने वाल एक संगठित गिरोह है, जिसके संबंध में वृहद स्तर पर सूचना/संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तारी अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगा कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। शातिर शराब तस्करों के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी घोषित किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!