सीतापुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन
(संवाददाता-प्रभात तिवारी महमूदाबाद)
जनपद सीतापुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया जिले की राजनीति में काफी प्रभावशाली नेता माने जाते थे। महमूदाबाद से कई बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा उनके छोटे भाई हैं। वह लीवर में कैंसर होने के कारण पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के मेदांता अस्पताल में 13 मार्च को उनका लीवर ट्रांसप्लांट होना था। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं। इस बीच 12 मार्च की सुबह उनके अचानक निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। निधन की सूचना आने के बाद शोक की लहर दौड़ गई।
उनके परिचित शोक संवेदना व्यक्त करने आवास पर पोखरा कला गांव पहुंचे महेंद्र सिंह वर्मा वर्ष 2000 से 2005 तक सीतापुर जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे। जिले की राजनीति में उनका लंबे समय तक दबदबा रहा। एक बार उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया तो अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में जाकर अजय भार्गव को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिताकर जिले की राजनीति में अपनी पकड़ दिखाकर राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया महेंद्र सिंह वर्मा समाजवादी पार्टी की सरकार में पशुधन विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे।
समाजवादी पार्टी के टिकट पर वह लोकसभा सदस्य का चुनाव भी लड़े थे। इस चुनाव में वह बसपा प्रत्याशी कैसर जहां से पराजित हो गए थे। वह कई शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक भी थे महेंद्र सिंह वर्मा के परिवार में तीन बेटियों कोपल, प्रियंका, नूपुर की शादी हो चुकी है। प्रिया, रिमझिम व बेटा उत्कर्ष वर्मा अभी अविवाहित है मुखाग्नि बेटे उत्कर्ष वर्मा ने पैतृक निवास पोखरा कला में दी अंतिम संस्कार में हर वर्ग के लोग हजारों की संख्या में नेताओं के साथ आम नागरिक उपस्थित रहे!