सीएससी जा रही महिला की एंबुलेंस में अचानक से तबीयत खराब होने के दौरान आशा बहू ने कराया प्रसव जच्चा बच्चा स्वस्थ
सीएससी जा रही महिला की एंबुलेंस में अचानक से तबीयत खराब होने के दौरान आशा बहू ने कराया प्रसव जच्चा बच्चा स्वस्थ
हरगांव क्षेत्र में हो रही 108 एंबुलेंस कर्मी तथा आशा बहू की हो रही सराहना
जनपद सीतापुर के हरगांव क्षेत्र में प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस से सीएससी जा रही महिला की रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई ।महिला की हालत खराब होने पर एंबुलेंस कर्मियों ने आशा विमला द्वारा रास्ते में एंबुलेंस को रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया जहां पर जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं हरगांव क्षेत्र के ग्राम रौना निवासी राम निवास की 26 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी को प्रसव पीड़ा हो रही थीl
अचानक प्रीति देवी की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों ने डायल 108 एंबुलेंस को बुलाया जहां प्रसव पीड़ित को लेकर हरगाँव सीएससी जा रहे थे तभी प्रसव पीडिता की रास्ते में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई एंबुलेंस पायलट अनूप कुमार एवं ईएमटी ओमवीर और आशा विमला ने सड़क के किनारे एंबुलेंस मे सुरक्षित प्रसव कराया जिसमें बाद जच्चा बच्चा दोनों को सीएससी हरगाँव में भर्ती कराया गया। वही हरगाँव क्षेत्र 108 एंबुलेंस कर्मी और आशा बहू की जमकर सराहना हो रही है!