सीएम योगी की सीट पर हुआ रिकॉर्ड मतदान, परसेंटेज जानने के लिए देश के कोने-कोने से आते रहे फोन!
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट पर देश भर की निगाहें टिकी हैं। गुरुवार को हुए मतदान के बाद पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में हुए अधिक मतदान के आंकड़े चर्चा का विषय बन गए हैं। दावा किया जा रहा है कि शहर सीट के लिए जीत-हार का अब तक का सबसे बड़ा अंतर दिखेगा। सीएम योगी की वजह से इस सीट पर सारे देश की निगाहें टिकी थीं। परसेंटेज जानने के लिए देश के कोने-कोने से देर रात तक गोरखपुर के लोगों को फोन आते रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव मैदान में होने से गोरखपुर शहर सीट का हॉट सीट है। यहां गुरुवार को कुल मतदाताओं में से 55.12 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हालांकि यह अंतिम आंकड़े नहीं हैं। लेकिन ये पिछले चार चुनावों में रिकार्ड मतदान भी है। भाजपा का दावा है कि विधायक नहीं, मुख्यमंत्री चुनने के विकल्प को देख इस बार अधिक मतदाता घरों से निकले।
2012 में मतदान प्रतिशत 46.19 प्रतिशत था तो भाजपा प्रत्याशी डॉ. आरएमडी अग्रवाल की जीत का मार्जिन भी बढ़ गया। 2017 के चुनाव में 50.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें तब जीत का अंतर 60730 वोटों का रहा देश की हॉट सीट गोरखपुर शहर के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ का मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र के रूप में सजाया गया था।
निर्वाचन विभाग की ओर से यहां सेल्फी के लिए तीन प्वाइंट भी बने थे जहां सेल्फी की सुबह से शाम तक मतदाताओं में होड़ मची रही। यहां पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ मंदिर, ईमामबाड़ा, रिफ्यूजी कालोनी, का एरिया आता है जिसमें तकरीबन 50 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं।
2022 में मतदान,
क्षेत्र मतदान,
कैम्पियरगंज 58.93
पिपराइच 63.26
गोरखपुर शहर 55.12
गोरखपुर ग्रामीण 60.11
सहजनवा 61.04
खजनी 52.65
चौरीचौरा 57.44
बांसगांव 50.20
चिल्लूपार 52.67
योगी के मतदान केंद्र पर 56.42 वोटिंग,
शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने पुराना गोरखपुर में स्थित जिस केंद्र पर स्वयं के लिए मतदान किया, वहां कुल 56.42 फीसदी मतदान हुआ। मुस्लिम बहुल इस केंद्र पर सात बूथ और 5,888 मतदाता है जिनमें 3,322 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जीडीए बोर्ड के सदस्य भाजपा नेता पवन कुमार त्रिपाठी इस मतदान केंद्र के प्रभारी हैं।
उन्होंने बताया कि पुराना गोरखपुर से जुड़े इस बूथ पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी काफी है। उन्हें विश्वास है कि पड़े मत में काफी अच्छा हिस्सा भाजपा को मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह 7 बजे गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र के पुराना गोरखपुर वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) नगर क्षेत्र गोरखपुर(इंग्लिस मीडियम) के बूथ संख्या 249 पर मतदान किया था। इस बूथ की बीएलओ नूरजहां ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर के सभी मतदाताओं ने वोट डाले ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!