सिधौली : अंग्रेजो के जमाने की विट्टो देवी आज भी सुना रहीं आप बीती
-
अंग्रेजो के जमाने की विट्टो देवी आज भी सुना रहीं आप बीती
-
सैकड़ा पार कर गई विट्टो देवी आज भी है बरकरार
जनपद सीतापुर के विकास खंड सिधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत किरतापुर की रहने वाली है विट्टो देवी का जन्म 01/01/1922 का हैं विट्टो देवी के गांव वालों की मानें तो ये एक सम्पन्न परिवार की महिला हैं पत्रकार बंधुओं के द्वारा विट्टो देवी से बात करने पर ज्ञात हुआ कि जब 1947 ई0 से पहले जब अंग्रेज हमारे गांव आते थे तो सारे गांव के लोग अपने अपने घर के अंदर चलें जाते थे और बताया कि अंग्रेजों का इतना भय बना रहता था कि अंग्रेजों के नाम से लोग अपनी जान बचा कर छिप जाते थेl
उनके बाद जब देश आजाद हुआ उसके बाद संविधान लागू हुआ उसके कयी सालो बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें प्रत्येक पंचवर्षी चुनाव चाहें ओ ग्राम पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव सबमें अपना मतदान किया है चुनावी ओट प्राथमिक विद्यालय में पङते थे और निरंतर मतदान करती आई है इस बार भी 2022 विधानसभा चुनाव में भी अपना बहुमूल्य मतदान किया हैंl
दादी जी का कहना है कि पूरे इलाके में उनसे बङा बुजुर्ग कोई नहीं है विट्टो देवी (दादी मां) के पति स्वर्गीय सुर्जी थे और उनका इतना बड़ा परिवार हो गया है ओ पोते परपोते वाली हो गई है उनके दो बेटे थे पहले बेटे का नाम स्वर्गीय भगवानदीन पत्नी रुपरानी और दूसरे बेटे का नाम लालता प्रसाद पत्नी कृष्णा देवी जिनसे आज पंद्रह परपोते और सात परपोतिया हैl