सामुदायिक शौचालय अधुरा, प्रधान ने किया लोकार्पण, अधुरे शौचालय पर केयर टेकर को मिला एक महीने का सैलरी
-
सामुदायिक शौचालय अधुरा, प्रधान ने किया लोकार्पण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ खड्डा कुशीनगर/नौरंगिया.
-
अधुरे शौचालय पर केयर टेकर को मिला एक महीने का सैलरी.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश को पूर्णतः स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सभी गांव में हर घर को शौचालय मुहैया कराने के बावजूद भी हर गांव में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया गया है, ताकि गांव में हाट बाजार या शादी विवाह में अधिक लोगों के आगमन के बावजूद गांव में गंदगी ना हो सके। लेकिन विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया ग्राम सभा बरगहां में घोटाले का बहुत बड़ा मामला प्रकाश में आया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बरगहां में सामुदायिक शौचालय का भवन निर्माणधीन है और लोकार्पण हो चुका है जबकि शौचालय की टंकी अभी तक बना ही नहीं है, इसके बावजूद जिम्मेदारों ने आंख मूंद कर के पेमेंट खारिज कर दिया । वही केयर टेकर की भी नियुक्ति हो चुका है। विकास खंड अधिकारी नेबुआ नौरंगिया के अनुसार केयर टेकर को एक महीने की सैलरी भी दी जा चुकी है।
बड़ा सवाल ये है, कि जब सामुदायिक शौचालय निर्माणधीन है, ग्रामीणों को इसकी सुविधा मिली ही नहीं, फिर केयर टेकर को सेलरी किस बात की। सरकार द्वारा सरकारी योजना को सफल बनाने के लिए कुछ भी कर ले लेकिन आला अधिकारी सरकार की योजनाओं को विफल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.