साढे 6 हजार मतदाता बढ़ जाने से टांडा सीट का मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया
टांडा(अम्बेडकरनगर) : विधानसभा क्षेत्र में साढे 6 हजार मतदाता बढ़ जाने से टांडा सीट का मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है जिसे सभी पार्टियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई पिछली बार इस सीट पर मात्र 1723 मतों से टांडा विधायक संजू देवी ने भारतीय जनता पार्टी से जीत दर्ज की थी ।ऐसे में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद हैl
टांडा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 3 लाख 28 हजार 474 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस बार विधानसभा चुनाव में 2017 के मुकाबले 6594 अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे टांडा में छठे चरण में मतदान 3 मार्च को है जिसमें अभी तक केवल बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया हैl
एसडीएम बाबूराम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर 360 पोलिंग बूथों पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं संवेदनशील अतिसंवेदनशील आदि बूथो को चिन्हित किया जा रहा हैl
बिल्थरारोड बलिया टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के तीसरी लहर एवं ओमीक्रोम से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया। समस्त ग्राम वासियों के साथ-साथ आमजनमानस के माध्यम से इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु छात्र एवं छात्राओं को इस कार्यक्रम में बढ चढकर भागीदारी लेने की अपील की। उन्होंने अपील की कि इस महाअभियान को सफल बनाने के युवा वर्ग की भागीदारी कारगर साबित होगी।
आज के टीकाकरण कार्यक्रम में एएनएम शारदा देवी,विजय कुमार गुप्ता वेरिफायर,इन्दू मिश्रा आशा कार्यकर्त्री,सोनम यादव पंचायत सहायक के साथ टी एन मिश्रा नें ग्रामीण भ्रमण के साथ ही प्राथमिक विद्यालय सेमरी पहुंचकर टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान की तथा स्वंय टीकाकरण कराया।
उक्त कार्यक्रम में विनोद लाल श्रीवास्तव,प्रेमचंद मौर्य,हेमंत कुमार मिश्र,अतुल मिश्र,सन्नीलाल श्रीवास्तव सक्रिय रहे ।