Local

सांस्कृतिक, राष्ट्रवाद और अंतोदय को मूलमंत्र मानकर कार्य करती है भाजपा-हरीश श्रीवास्तव

अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित विश्व का सबसे सशक्त और सबसे बड़ा राजनीतिक दल है यह अकेला ऐसा राजनीतिक दल है जो सांस्कृतिक,राष्ट्रवाद और अंतोदय को मूल मंत्र मानकर कार्य करते हैं।साथ ही साथ उपरोक्त लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पार्टी सतत अपने कार्यकर्ताओं को प्रबोधन प्रशिक्षण के माध्यम से विचारधारा और कर्तव्य निष्ठा के प्रति समाज सेवा के भाव को दृढ आयाम प्रदान करती है।

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने प्रदेश नेतृत्व के इस निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन द्वितीय और चतुर्थ सत्र को संबोधित करते हुए कहीं प्रथम सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा ने किया और चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अकबरपुर की अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने किया।

प्रशिक्षण शिविर में जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने,अवधेश द्विवेदी, राणा रणधीर सिंह, बजरंगी पाठक, विवेक पांडे,दुर्गा प्रसाद तिवारी, पूर्व विधायक सुभाष राय, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह, उपमा पांडे, शिविर प्रमुख रामप्रकाश यादव, बाबा राम शब्द, रमेश गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद, विकास मोदनवाल, मनु अग्रहरी, सोनू अग्रहरी, विमलेंद्र प्रताप सिंह,अंबिका जायसवाल,अंजू पांडे, सुनीता चौहान, नेहा खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं शिविर प्रमुख उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!