Local

सांसद ने कहा सरकार ने स्मार्टफोन देकर के अपना वादा पूरा किया

हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/ खड्डा

नगर के सरस्वती देवी पी. जी. कालेज में मंगलवार को मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे व विशिष्ट अतिथि एसडीएम उपमा पांडे ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ । कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा के माध्यम से बेटियों को सभी क्षेत्र में दक्ष बना रही है। सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

स्मार्ट फोन वितरण कर मोदी व योगी सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। प्राथमिकता के आधार पर छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया जा रहा है। हम डिजिटल युग की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। एसडीएम खड्डा उपमा पांडेय ने कहा कि स्मार्टफोन के जरिये छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ पाठ्यक्रम, अन्य बौद्धिक व आध्यात्मिक जानकारी प्राप्त हो रही है। सभी तरह के पाठ्यक्रम गूगल पर मौजूद है।

प्राचार्य दीपक मिश्रा ने कहा कि युवा वर्ग सभी रूढ़ वादी परंपराओं से हटकर विकास की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के आलोक पाण्डेय ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक तिवारी, मनोज जायसवाल, दुर्गेश्वर वर्मा, चंद्रप्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र राव, कुणाल राव, रामानुज मिश्रा, निखिल उपाध्याय, संदीप श्रीवास्तव, भूपेश राव, विभा सिंह, दीपक शास्त्री, राघवेंद्र मिश्रा,अजीत शुक्ल आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!