Video News : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 51 गरीब बेटियों के हाथ किए गए पीले
टांडा(अम्बेडकरनगर) : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 51 गरीब बेटियों के हाथ पीले किए गए। कार्यक्रम के संयोजक सेवादार प्रमुख समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने टांडा में पिछले 19 वर्षों से करते चले आ रहे हैं। आज 1001 शादियां पूरी होने के बाद उनके जीवन का संकल्प पूरा हुआ ।
बुद्धवार मेला गार्डन में 51 गरीब बेटियों की बारात की बैंड बाजे के साथ अगवानी ही नहीं की गई बल्कि अयोध्या अंबेडकर नगर जिले की नामी-गिरामी शख्सियतों ने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा की ओर से कन्यादान की रस्म अदा की गई गरीब बेटियों को आशीर्वाद देने अंबेडकरनगर व अयोध्या जुड़वा जनपद के अन्य प्रमुख समाजसेवी व गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
इस अभियान को आपकी बेटी हमारी बेटी नाम दिया है। बताते चलें कि धर्मवीर सिंह बग्गा सेवाहि धर्म: सामाजिक टीम के माध्यम से भोजन बैंक, नेकी की दीवार जैसी योजनाओं के जरिये जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन और कपड़ा भी उपलब्ध करा रहे हैं।
धर्मवीर बग्गा ने लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार की सेवा भी पीछे कई सालो करते आ रहे है कहां पर है धर्मवीर बग्गा के साथ उनकी टीम के मुरली राजभर सरफराज अहमद राजन कनौजिया बरकत अली अनुपम गुलाटी रामबचन बर्मा अर्जुन कुमार आचार्य रंजीत वर्मा मोहम्मद जाहिद पवन कुमार जयसवाल जय हिंद वर्मा सैयद कैसर हुसैन सतीश पाठक सभी सदस्य मौजूद रहे आज के कार्यक्रम का प्रमुख पहलू यह रहा कि सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा ने जो संकल्प लिया था आज 1001 बेटियों की शादी हो जाने के बाद उनका संकल्प पूरा हुआ आने वाले समय में भी वे सामूहिक विवाह कार्यक्रम करते रहेंगे।