Local

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती देवी महाविद्यालय में 1022 छात्र-छात्राओं ने योग शिविर में लिया भाग

हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/खड्डा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील खड्डा अंतर्गत सरस्वती देवी महाविद्यालय में अध्ययनरत 1022 छात्र/ छात्राओं ने विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया। इस योग शिविर का संचालन स्वयं उपजिलाधिकारी उपमा पाण्डेय, ने किया। इस आठ दिवसीय योग शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र/ छात्राओं ने उपजिलाधिकारी के निर्देशन में प्राणायाम, कपालभाती, मंडूकासन, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार , हास्य योग सहित अनेक प्रकार के योगासन किए। इस आयोजन के दौरान उन्होंने कहा कि योग एवं ध्यान के प्रयोग द्वारा शरीर व मस्तिष्क का समुचित विकास होता है। योग से जीवन की असीम संभावनाओं के द्वार खुलते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र ने योग के महत्व से छात्र /छात्राओं को परिचित कराते हुए कहा कि नियमित रूप से योग करने से शरीर ऊर्जावान और स्वस्थ बना रहता है। आज की भागदौड़ की जीवन शैली में कुछ समय निकालकर हम सभी को योगाभ्यास अवश्य कर लेना चाहिए। उन्होंने सूचना दी कि यह विशेष योग प्रशिक्षण शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून ) तक चलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अजीत शुक्ल, विभा सिंह, गौरव त्रिपाठी, अमरनाथ कुशवाहा, दीपक शास्त्री, राघवेन्द्र मिश्र, सुनील मिश्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!