Local

सन्त रविदास जयंती के पूर्व दिवस पर रक्तदान कर युवान फॉउन्डेशन ने अर्पित किया श्रद्धांजलि

प्राचार्य डॉ0 सन्दीप कौशिक की प्रेरणा से मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
रक्तदान के माध्यम से मतदान के लिए भी किया गया प्रेरित
रक्तदान शिविर में मतदान के लिए जागरूकता का पोस्टर बना चर्चा का विषय

टांडा (अम्बेडकरनगर) : विगत कई दिनों से रक्तकोष में रक्त की किल्लत और रक्त की आवश्यकता वाले मरीजों को हो रही परेशानी का संज्ञान लेते हुए जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने पहल किया जिस पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सन्दीप कौशिक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

परिणामस्वरूप युवान फॉउन्डेशन द्वारा सन्त रविदास की जयंती के पूर्व दिवस पर मेडिकल कॉलेज में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अन्य युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और रिकॉर्ड 29 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तकोष में रक्त की कमी पर प्राचार्य डॉ0 संदीप कौशिक ने सक्रियता दिखाते हुए रक्तकोष प्रभारी डॉ0 मनोज गुप्ता व डॉ0 देवेन्द्र सिंह व यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता को निर्देशित किया जिसके बाद युवान फॉउन्डेशन व युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ0 संदीप कौशिक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डॉ0 मनोज गुप्ता व एनोटॉमी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ0 देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य ने उपस्थित रक्तदानियों के हुजूम की प्रशंसा करते हुए शिविर के सहयोगियों व आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मुख्य आयोजक युवान फॉउन्डेशन के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से मानव सेवा होती है तो मतदान से राष्ट्र सेवा होगी, इसलिए सभी लोग रक्तदान के लिए आगे आएं और मतदान के दिन अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनने हेतु वोट जरूर डालने जाएं।

रक्तदान शिविर में मतदान हेतु जागरूकता के प्रयासों की सबने प्रशंसा किया और जागरूकता हेतु बनाये गए पोस्टर की सबने खुलकर प्रशंसा किया।

बताते चलें कि इससे पूर्व कोविड संकटकाल में युवा प्रवीण की अगुवाई में 250 यूनिट से अधिक का रक्तदान कराया गया जा चुका है और जनपद में जब भी रक्तकोष में रक्त संकट गहराया तो युवान फॉउन्डेशन, युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा सहित अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा रक्तकोष को भरने का सराहनीय प्रयास किया जाता रहा है लेकिन इसमें और भी अधिक जन भागीदारी की आवश्यकता है।

इस मौके पर युवान फॉउन्डेशन व मंगल दल से मुख्य रूप से विकल्प मिश्र, नरेंद्र उपाध्याय, सत्य प्रकाश आर्य, परमेश्वर गुप्ता, काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राजकुमार, संतोष मिश्र, राकेश मिश्र, रमेश आदि उपस्थित रहे।

आज के रक्तदानी

राजमणि वर्मा, विनोद कुमार, निष्चल राय, दारब अहमद, प्रतीक मद्देशिया, उमंग चौधरी, अनुराग पटेल, बृजेश कुमार, अर्जुन कुमार, अवनीश सिंघल उर्फ राघव, डॉ0 विवेक कुमार विमल (दूसरी बार), आदर्श गौतम, विकास पटेल, राहुल कुमार गौतम, उमेश कुमार, विक्रम सिंह, वैभव (दूसरी बार), विकास, दीपक कुमार, सत्यम, विक्रम बहादुर, नितीश कुमार, सत्यम गौड, अबुल कैश, बृजेश पासवान, आकाश उर्फ देवेश (सातवीं बार), डॉ0 दिग्विजय सिंह (दूसरी बार), मुनीश उपाध्याय व अकेली महिला रक्तदानी के रूप में रिंकू स्वामी ने रक्तदान किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!