सड़क चौडी़करण के लिए खोदे गये गढ्ढे में रोज हो रही दुर्घटनाऐं
दोस्तपुर(सुल्तानपुर)सड़क चौडी़करण के लिए खोदे गये गढ्ढे में रोज हो रही दुर्घनाऐं, साईकिल सवार महिला बच्चे के साथ जहां गिरा वही टैक्टर भी घुसा गढ्ढे में,
दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से रोड 500 मीटर की दूरी पर साइकिल सवार गिरा गड्ढे में गनीमत यह रही कि पीछे से कोई बाइक सवार या चार चक्का नहीं आ रहा था नहीं तो हादसे का शिकार हो जाते।
वही एक टैक्टर भी गढ्ढे में उतर गया, आसपास के लोगों के द्वारा पहुंचकर बच्चे को और साइकिल सवार को उठाया दोस्तपुर से लेकर कादीपुर तक बीच-बीच में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई जिसको लेकर आम जनमानस में बार-बार गड्ढे में गिरने वह एक्सीडेंट होने की घटना सामने आ रही है।
जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा समय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है आने वाले समय में बरसात भी नजदीक है और बरसात हो जाने से लोगों को और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग को ध्यान देना चाहिए जिससे आम जनमानस को आने जाने में सुलभ सड़के प्रदान हो सके।